आईएसआई से जुड़े देवाडीवाला के खिलाफ पुरक आरोप पत्र
आईएसआई से जुड़े देवाडीवाला के खिलाफ पुरक आरोप पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फारूख देवाड़ीवाला मामले में शुक्रवार को पूरक आरोपपत्र दायर किया है। इस मामले में गैरकानूनी प्रतिबंधक गतिविधि कानून (यूएपीए) की धारा 18, 18ए, 18बी और 20 के साथ आईपीसी की धारा 120 (बी), 465 और 471 के तहत पूरक आरोपपत्र दायर किया गया है। दाऊद गिरोह से जुड़े देवाड़ीवाला पर आईएसआई एजेंट के साथ मिलकर अहम ठिकानों और लोगों पर हमले की साजिश रचने व इसके लिए लोगों की भर्ती करने का आरोप है। मामले की छानबीन आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शुरू की थी और मुंबई के कालाचौकी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन बाद में इसकी जांच एनआईए को सौंप दी गई। जांच में खुलासा हुआ था कि फारूख देवाड़ीवाला ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट कयाम के साथ मिलकर भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची थी। साजिश के तहत कुछ अहम लोगों की हत्या के साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों में आंतकी हमले की तैयारी की जा रही थी। मूल रूप से मुंबई के रहने वाले देवाड़ीवाला ने संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में बैठकर भारत में युवाओं की आतंकी गतिविधियों के लिए भर्ती शुरू की थी। देवाड़ीवाला आतंकी ट्रेनिंग के लिए युवाओं को शारजाह के रास्ते पाकिस्तान भेज रहा था। इस मामले में फैसल मिर्जा और अल्लारख्खा मंसूरी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन देवाड़ीवाला और कयाम फरार हैं। दाऊद गिरोह के जुड़े देवाड़ीवाला को दुबई में गिरफ्तार किया गया था लेकिन पाकिस्तान उसे अपना नागरिक साबित कर उसे अपने देश ले जाने में कामयाब रहा था।
पत्नी की हत्या कर बेटी को किया जख्मी - आरोपी फरार
वहीं एक मामले में पारिवारिक कलह के बाद ठाणे जिले के कल्याण इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी जबकि बेटी को बुरी तरह जख्मी कर दिया। आरोपी विवाद के चलते परिवार से अलग रहता था लेकिन गुरूवार रात वह उनसे मिलने आया था। इसी दौरान विवाद के बाद आरोपी ने पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी का नाम मोहन महाजन (52) है। महाजन पेशे से ऑटोरिक्शा ड्राइवर है। महाजन और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे। इसी के चलते वह दो साल पहले परिवार से अलग हो गया था। गुरूवार रात महाजन ठणकरपाडा के पद्मावती प्रसाद बिल्डिंग में रहने वाले अपने परिवार से मिलने गया था। इसी दौरान पत्नी मनीषा (45) से उसका विवाद शुरू हो गया। नाराज महाजन ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान महाजन की 24 वर्षीय बेटी गौरवी ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। चीखपुकार के बाद आसपास के लोग बुरी तरह जख्मी मां-बेटी को अस्पताल ले गए जहां मनीषा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गौरवी की हालत गंभीर बनी हुई है। सीनियर इंस्पेक्टर यशवंत चव्हाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307 और 326 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।