एसपी ने दस्तयाबी के लिए घोषित किया था 10 हजार का इनाम
सतना एसपी ने दस्तयाबी के लिए घोषित किया था 10 हजार का इनाम
डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र से चार माह पहले गायब हुई नाबालिग को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से खोज निकाला, उसकी वापसी के लिए पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर 2022 की शाम को 16 वर्षीय लड़की सब्जी लाने के लिए बाजार गई थी, मगर वापस नहीं आई। काफी इंतजार और तलाश के बाद माता-पिता ने थाने में शिकायत की, तो धारा 363 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुखबिरों के अलावा साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया। संभवित ठिकानों पर टीम भेजी गईं, मगर सफलता नहीं मिली।
ऐसे हुआ मिशन पूरा
अंतत: फरवरी 2023 में नए सिरे से प्रयास शुरू किए गए और साइबर सेल की सूचना पर छत्तीसगढ़ के रायपुर से लड़की को दस्तयाब कर लिया गया। पूछताछ में उसने घर से भागकर रायपुर जाने और मजदूरी कर जीवनयापन करने का खुलासा किया, तब उसे परिजन को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई केएन मिश्रा, एएसआई उमेश पांडेय, प्रधान आरक्षक मुरारी मिश्रा और आरक्षक शिवम तिवारी ने अहम भूमिका निभाई।