4 बजकर 49 मिनट से शाम 5 बजकर 39 मिनट तक नजर आया सूर्य ग्रहण

विदर्भ 4 बजकर 49 मिनट से शाम 5 बजकर 39 मिनट तक नजर आया सूर्य ग्रहण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-25 12:37 GMT
4 बजकर 49 मिनट से शाम 5 बजकर 39 मिनट तक नजर आया सूर्य ग्रहण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अश्विन अमावस्या के दिन मंगलवार 25 अक्टूबर को उपराजधानी सहित देश के कई हिस्सों में सूर्यग्रहण देख गया। तस्वीर डॉ बाबासाहेब अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्‌डे के इलाके की है, जहां विमान का आंशिक हिस्सा भी नजर आ रहा है। सूर्यग्रहण 4 बजकर 49 मिनट से शाम 5 बजकर 39 मिनट तक दिखाई दिया। इसका वैज्ञानिक अर्थ है कि जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक ही सरल रेखा पर आ जाते हैं, तो सूर्य ग्रहण होता है। सूर्य और पृथ्वी के बीच अगर चंद्रमा आ जाए तो सूर्य ग्रहण होता है. ऐसे मे सूर्य के सामने चंद्रमा आकर उसे ढंक देता है. भारत के कई शहरों की तरह ही सूर्य ग्रहण मुंबई समेत महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में दिखाई दिया।

मुंबई की बात करें तो यहां सूर्यग्रहण 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 6 मिनट तक दिखा। ठाणे में 5 बजकर 49 मिनट से शाम 6 बजकर 6 मिनट तक दिखा। पुणे में 4 बजकर 51 मिनट शाम 6 बजकर 3 मिनट तक नजर आया। नासिक में 4 बजकर 47 मिनट से शाम 6 बजकर 2 मिनट तक दिखा।इसी तरह जलगांव में 4 बजकर 46 मिनट से शाम 5 बजकर 54 मिनट तक नजर आया। कोल्हापुर में 4 बजकर 47 मिनट से शाम 6 बजकर 5 मिनट तक दिखाई दिया।

देखा जाए तो सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य का पूरा प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पड़ता। सूर्यग्रहण के वक्त कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। इसे देखते के लिए पिनहोल कैमरा, टेलिस्कोप, सोलार एक्लिप्स गॉगल जैसी चीजों का इस्तेमाल करना ठीक रहता है। नंगी आंखों से आसमान की तरफ देखने से नजरों पर इसका खराब असर हो सकता है। सावधानी बरतने की जरूरत होती है। 

Tags:    

Similar News