फुटपाथ पर छोटे व्यवसायी कर रहे अतिक्रमण

वर्धा फुटपाथ पर छोटे व्यवसायी कर रहे अतिक्रमण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-24 14:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, वर्धा. बैचलर रोड परिसर में पैदल चलने वालों के लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए फुटपाथ पर छोटे व्यवसायियों ने अतिक्रमण कर रखा है। इस कारण नागरिकों को जान जोखिम डालकर सड़क से आवागमन करना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के बाद से शहर में अतिक्रमण बड़े पैमाने पर बढ़ गया है। आर्वी नाका, बजाज चौक, मार्केट परिसर, उड़ान पुल, शास्त्री चौक मार्ग ऐसे अन्य जगहों पर यही स्थिति दिखाई दे रही है। नागरिकों ने प्रशासन से इस संबंध में नियोजन करने की मांग की है। बता दें कि, शहर में पुरानी सड़कों को फोडकर नई सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए सड़क के किनारे से चलने के लिए फुटपाथ भी बनाया गया है। शहर के बैचलर रोड परिसर में अतिक्रमण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।अनेक  छोटे व्यवसायियों ने लोहे के शेड लगाकर पक्की दुकान बना दी है।  इसी के साथ सड़कों पर वाहनों की भीड़ के कारण आए दिन छोटे बड़े हादसे भी हो रहे हंै। शाम के समय हुड़दंग मचाने वाले युवक तेज हॉर्न के साथ वाहन चलाते दिखते हैं। बैचलर रोड परिसर में महाविद्यालय, स्कूल और कोचिंग क्लासेस हैं। जहां पर हजारों बच्चे रोज आना-जाना करते हंै। इसके साथ ही उक्त परिसर में वाहनों की भीड़ दिखाई देती है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने की कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने की है। 

जल्द की जाएगी कार्रवाई 

राजेश भगत, मुख्याधिकारी, नप के मुताबिक वर्तमान में बारिश का मौसम होने से अतिक्रमण धारकों पर कार्रवाई नहीं की गई है। किंतु जल्द ही पुलिस दल की सहायता से शहर में किए गए अतिक्रमण परिसर में कार्रवाई की जाएगी। 

Tags:    

Similar News