पार्क में बैठकर खिला रहे थे आईपीएल सट्टा

लार्डगंज पुलिस ने की कार्रवाई, 2 सटोरियों से 20 हजार की जब्ती पार्क में बैठकर खिला रहे थे आईपीएल सट्टा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-30 17:11 GMT


डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत लार्डगंज पुलिस ने शनिवार की रात जय नगर पार्क में आईपीएल का ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए दो सटोरियों को पकड़ा। दोनों सटोरिए क्रिकेट लाइव गुरु एप डाउनलोड कर उस पर सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 4 मोबाइल और 20 हजार 5 सौ रुपये नकदी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आईपीएल में केकेआर और जीटी के बीच खेले जा रहे मैच में जय नगर पार्क में बैठकर एक युवक सट्टा लगवा रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और हुलिया के आधार पर सटोरिया त्रिमूर्ति नगर निवासी हेमंत पांडे और उसके साथी गढ़ा गंगा नगर निवासी ईशान केशरवानी को पकड़ा। दोनों आरोपियों द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाया जाना कबूल करने पर उनके पास से मोबाइल व नकदी जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। 


 

Tags:    

Similar News