Jabalpur News: शहर में 61 स्थानों पर बनेगी पेड पार्किंग, डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन को लेकर अहम निर्णय
- ननि की सामान्य सभा की बैठक में 46 प्रस्ताव पारित, सीएम राइज स्कूल के लिए मिलेगी सामुदायिक भवन की भूमि
- बैठक में तिराहे-चौराहों के नामकरण और पार्कों में प्रतिमा स्थापित करने के 15 प्रस्ताव पारित किए गए।
- बैठक में कुल 46 प्रस्ताव पारित किए गए
Jabalpur News: नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के टेंडर करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। इस बार कचरा कलेक्शन का टेंडर चार जोन बनाकर किया जा रहा है। इससे अब ठेकेदारों की मोनोपॉली नहीं चल पाएगी।
इसके साथ ही शहर के 61 स्थानों में पेड पार्किंग बनाने और रांझी अम्बेडकर वार्ड में सीएम राइज स्कूल के लिए सामुदायिक भवन की भूमि देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। बैठक में कुल 46 प्रस्ताव पारित किए गए। सामान्य सभा की अगली बैठक 6 दिसंबर आयोजित की जाएगी।
बैठक के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि इस बार डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का ठेका चार जोनों में बाँटकर चार ठेकेदारों को दिया जा रहा है। हर तीन महीने में 25 कचरा गाड़ियाँ बढ़ाई जाएँगी। 60 प्रतिशत से कम टैक्स कलेक्शन करने पर ठेकेदार पर पैनाल्टी लगाई जाएगी।
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद प्रमोद पटेल, वकील अंसारी एवं शफीक हीरा ने सुझाव प्रस्तुत किए। इसके पूर्व डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
नामकरण और प्रतिमा स्थापित करने के 15 प्रस्ताव पारित
बैठक में तिराहे-चौराहों के नामकरण और पार्कों में प्रतिमा स्थापित करने के 15 प्रस्ताव पारित किए गए। ललित गार्डन अम्बेडकर चौक में स्व. शरद यादव की प्रतिमा की स्थापना, अग्रसेन वार्ड में छत्रपति शिवाजी उद्यान, महाराष्ट्र हाई स्कूल के समीप चौक का नाम स्व. एडवोकेट जमुना प्रसाद अग्रवाल, विजय नगर में प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड ऑफिस के बाजू में उद्यान का नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल करने और प्रतिमा स्थापना, लोहिया पुल मार्ग का नाम शिवनाथ साहू, स्कीम नंबर 41 स्थित चौराहे का नाम सनातन चौक, राँझी रावण पार्क का नाम श्रीराम उद्यान करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने, एकता नगर कॉलोनी में उद्यान का नाम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, करौंदा नाला चौराहा का नामकरण शहीद गुलाब सिंह पटेल, गौरीघाट स्थित भैरव मंदिर तिराहा मार्ग का नाम महंत रामचंद्र दास शास्त्री, पुराना बस स्टैंड तिराहा का नाम श्री सनातन धर्म तिराहा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा मदनमहल चौराहे की रोटरी पर शहीदी स्तम्भ और मदनमहल अंडरब्रिज लिंक रोड से महावीर डेयरी तक सड़क का नामकरण स्व. विशाल पचौरी के नाम पर करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
नए नियम से नहीं बढ़ेगा टैक्स
वरिष्ठ पार्षद कमलेश अग्रवाल ने कहा कि शहर में मप्र नगर पालिक निगम कर योग्य सम्पत्ति मूल्य का निर्धारण नियम 2020 लागू कर दिया गया है। इससे संपत्ति टैक्स में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी। इसके अलावा लक्ष्मी नारायण स्कूल रांझी के सामने स्थित प्रथम तल पर मार्केट बनाने, कठौंदा में पटाखा व्यापारियों को भूमि आवंटन और राइट टाउन स्टेडियम में जिम के उपकरणों की रखरखाव के लिए 300 रुपए प्रतिमाह दर का निर्धारण किया गया।
समय पर पूरे होंगे कार्य
निगमाध्यक्ष रिकुंज विज ने निर्देश दिए हैं कि पार्षद मद के शेष काम तय समय-सीमा में पूरा कराया जाए। इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने यह बात रखी कि ठेकेदारों का भुगतान नहीं होने से ही पार्षद मद के काम नहीं हो पा रहे हैं। कांग्रेस पार्षद संतोष दुबे पंडा ने चंडालभाटा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के प्लाॅटों के आवंटन में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया। कहा इसकी जाँच की जानी चाहिए। कांग्रेस पार्षद के सचेतक अयोध्या तिवारी ने कहा कि नगर निगम में 425 सफाई संरक्षक हैं, उनमें से आधे से अधिक सफाई संरक्षक ऑफिसों में काम कर रहे हैं।