Jabalpur News: चार पार्क बनाकर भूल गए अधिकारी, अब हो गए जंगल में तब्दील

  • जाने से भी कतरा रहे लोग, अब ये चारों पार्क लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं।
  • लापरवाही: पार्क के लिए तरस रहे बाजनामठ बसंत विहार के लोग
  • जेडीए ने पार्क के लिए जगह छोड़कर वहाँ पर बाउंड्रीवॉल भी बना दी और इसके बाद अधिकारी पार्क विकसित करना ही भूल गए।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-03 13:35 GMT

Jabalpur News: शहर के विकास को लेकर जनप्रतिनिधि और सरकारी अफसर भले ही कितने भी दावे और वादे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इसकी बानगी जबलपुर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक-2बी के अंतर्गत बाजनामठ की बसंत विहार काॅलोनी में स्थित चार उद्यानों के रूप में देखी जा सकती है। यहाँ जबलपुर विकास प्राधिकरण ने पास-पास चार पार्कों के लिए जगह छोड़ी थी। अब ये चारों पार्क जंगल में तब्दील हो चुके हैं।

हालात ये हैं कि गार्डन के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियाँ उग गई हैं। पार्कों के गेट में ताले लगे हुए हैं। चाहकर भी नागरिक इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जहरीले जीवों के डर से वे इनके आसपास जाने से भी कतरा रहे हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जेडीए ने वादा किया था कि बाजनामठ स्थित योजना क्रमांक-2बी में रहवाासियों को पार्क की सुविधा मिलेगी।

जेडीए ने पार्क के लिए जगह छोड़कर वहाँ पर बाउंड्रीवॉल भी बना दी और इसके बाद अधिकारी पार्क विकसित करना ही भूल गए। इससे पार्क की जगह पूरी तरह उजाड़ हो गई है। क्षेत्रीय नागरिक यहाँ आना तो दूर पार्क के आसपास से गुजरते तक नहीं हैं। क्षेत्रीय नागरिक जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों को कई बार पत्र दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं जा रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर अब भी ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन करेंगे।

गेट पर जड़े ताले, अंदर मवेशियों का विचरण

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि जबलपुर विकास प्राधिकरण ने चारों पार्कों के लिए चिन्हित जमीन पर सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवाॅल और गेट लगा दिया था। गेट पर ताला लगा रहता है। बाउंड्रीवाॅल टूट जाने की वजह से उद्यानों में आवारा जानवर घुस जाते हैं। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद भी उद्यानों के सौंदर्यीकरण की ओर संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा

नागरिकों का कहना है कि अब ये चारों पार्क लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। उद्यानों में जहरीले जीव-जंतु पनप रहे हैं जिसके कारण लोग अब इनके आसपास से गुजरने से भी कतराने लगे हैं। यहाँ पनप रहे मच्छरों की वजह से लोगों को बीमारियाँ भी हो रही हैं।

आबादी बढ़ रही, लेकिन सुविधा नहीं

नागरिकों का कहना है कि बाजनामठ बसंत विहार और उसके आस-पास अब बड़ी आबादी बस गई है। इस इलाके में कई परिवार निवास करने लगे हैं। बावजूद इसके यहाँ पार्क की सुविधा नहीं है। यहाँ बनाए गए चारों पार्क उजाड़ हो गए हैं। जिसके चलते लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

जबलपुर विकास प्राधिकरण द्वारा स्कीम नंबर-2बी को नगर निगम के हैंड ओवर कर दिया गया है। यहाँ सभी विकास के कार्य नगर निगम द्वारा कराए जाएँगे।

- संजय खरे, अधीक्षण यंत्री, जबलपुर विकास प्राधिकरण

Tags:    

Similar News