मोमिनपुरा में सन्नाटा, गायब रही कबाब और बिरयानी की खुशबू
मोमिनपुरा में सन्नाटा, गायब रही कबाब और बिरयानी की खुशबू
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हमेशा चहल-पहल रहने वाले मध्य नागपुर के मोमिनपुरा से कबाब और बिरयानी की खुशबू रविवार को गायब रही। हर ओर सन्नाटा पसरा रहा। ऐसा ही हाल कुछ मध्य भारत की सबसे बड़ी मंडी कलमना मार्केट, औद्योगिक परिसर पारडी का भी रहा। यहां न कोई दुकान खुली और न कोई खरीददार नजर आया। आलम यहां तक रहा कि किराना, दूध, सब्जी की दुकानों पर भी ताले लगे रहे।
मोमिनपुरा में शहीद अब्दुल हमीद चौक से लेकर मोहम्मद अली सराय मार्ग की सभी दुकानें बंद रहीं। जहां देर रात तक होटलों में भीड़ लगी रहती, वहां होटलों के दरवाजों पर ताले लटकते रहे। जहां वाहन खड़े करने के लिए जगह कम पड़ती थी, वहां पूरी जगह खाली पड़ी थी। दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आया। घरों की गैलरी से लोग खाली पड़ी सड़कों को निहारते रहे, वीडियो बनाते रहे। उनके लिए भी यह अनोखा क्षण रहा। घर में अपने-आप को ज्यादा देर तक कैद नहीं रख पाए कुछ लोग अपने ही घरों की गलियों में खड़े होकर सड़क से गुजरनेवालों को कौतूहलवश देखते रहे। सन्नाटे को चीरते वाहन की आवाज सुनाई देने पर पुलिस के आने का अंदाज लगाकर उसी गति से वापस घरों की ओर भी लौटते रहे। मोमिनपुरा, इतवारी, नंदनवन झोपड़पट्टी इलाकों में भी खामोशी पसरी रही। वहीं महल, वर्धमान नगर इलाकों में लोगों ने घरों में ही दिन गुजारा। मोमिनपुरा कब्रिस्तान रोड पर दोपहर के समय लोग सड़क पर िनकले थे। लोगों के जमघट का पता चलने पर पुलिस के जवान वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही लोगों ने घर का रास्ता पकड़ा।