शॉपिंग मॉल, लॉन में सन्नाटा, किराना, सब्जी, दूध और औषधि दुकानें शुरू

शॉपिंग मॉल, लॉन में सन्नाटा, किराना, सब्जी, दूध और औषधि दुकानें शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-16 09:56 GMT
शॉपिंग मॉल, लॉन में सन्नाटा, किराना, सब्जी, दूध और औषधि दुकानें शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से शॉपिंग मॉल, लॉन, मंगल कार्यालय 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने जारी किए हैं। 

आयुक्त का जनता दरबार स्थगित
नागरिकों की समस्या सुनने व उसे सुलझाने के लिए रोज शाम 4 से 5 बजे तक मनपा आयुक्त जनता दरबार लेते हैं। 16 मार्च से अगली सूचना तक दरबार स्थगित कर दिया गया है। जनता दरबार में सैकड़ों लोग शिकायत लेकर आते हैं। लोगों की भीड़ जुटने वाले सभी आयोजनों पर सरकार ने रोक लगा रखी है। 16 मार्च को आशी नगर जोन और 23 मार्च को मंगलवारी जोन में आयोजित महापौर के जनता दरबार स्थगित हैं। भविष्य में जनता दरबार के आयोजन की जल्द ही घोषणा करने की जानकारी महापौर कार्यालय से जारी की गई है।

कार्यक्रमों पर भी रोक
शहर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने पर जिला व मनपा प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की सावधानी बरती जा रही है। लोगों की भीड़ जुटने वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। स्कूल, कॉलेज, सिनेमागृह, जिम, व्यायामशाला और ट्यूशन क्लासेस 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश शनिवार को जारी किए गए। सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा क्रीड़ा से संबंधित कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। जिन कार्यक्रमों को अनुमति दी गई है, उसे भी रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ शॉपिंग मॉल, लॉन, मंगल कार्यालय 31 मार्च तक बंद रखने का फरमान जारी िकया गया है। किराना, सब्जी, दूध और औषधि दुकानों को बंद से छूट दी गई है। मनपा सीमा के बाहर इंजीनियरिंग व अन्य कॉलेजों में बाहरगांव के विद्यार्थी पढ़ते हैं। उन शैक्षणिक संस्थानों को भी 31 मार्च तक बंद रखने का आह्वान मनपा आयुक्त ने किया है।
 

Tags:    

Similar News