किसानों की मदद के लिए केंद्र शुरु करेगी शिवसेना, उद्धव ने फिर कहा- सीएम हमारा ही बनेगा
किसानों की मदद के लिए केंद्र शुरु करेगी शिवसेना, उद्धव ने फिर कहा- सीएम हमारा ही बनेगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के पदाधिकारियों को बेमौसम बारिश से परेशान किसानों के सहयोग के लिए मदद केंद्र शुरू करने का निर्देश दिया है। शिवसेना की ओर से तहसील स्तर पर शिवसेना शाखा में मदद केंद्र शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही सुदूर गांवों में भी मदद केंद्र खोला जाएगा। शुक्रवार को शिवसेना भवन में उद्धव ने पार्टी के जिला प्रमुखों के साथ बैठक की। उद्धव ने जिला प्रमुखों से कहा कि आप लोग निश्चिंत रहिए। मुख्यमंत्री शिवसेना की ही बनेगा। उद्धव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य के किसानों ने शिवसेना का साथ दिया। इसलिए हमें अब आपदा के समय किसानों के साथ खड़ा रहना चाहिए। किसानों के सहयोग के लिए तहसील और गांव स्तर पर मदद केंद्र शुरू किया जाए।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि पार्टी की तरफ से किसानों के लिए मदद केंद्र शुरू करने का आदेश दिया है। शिंदे ने कहा कि राज्य में लगभग 60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें नष्ट हो गई हैं। ऐसे हालत में किसानों की मदद करने का फैसला किया गया है। फसल बीमा के पैसे, कर्ज वसूली के लिए बैंकों से मिले किसानों को नोटिस और पंचनामा न होने, संबंधित किसानों की समस्या के समाधान के लिए मदद केंद्र खोला जाएगा। शिवसेना के एक विधान परिषद सदस्य ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ न पा सकने वाले किसानों से मदद केंद्र पर फार्म भरवाया जाएगा। बाद में सभी आवेदनों को बीमा कंपनियों के पास भेजा जाएगा।