शिवसेना सांसद राऊत के करीबी प्रवीण गिरफ्तार, एफएसआई घोटाले का आरोप
ईडी की कार्रवाई शिवसेना सांसद राऊत के करीबी प्रवीण गिरफ्तार, एफएसआई घोटाले का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग के मामले में बुधवार को प्रवीण राऊत को गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राऊत का करीबी है। प्रवीण को 1034 करोड़ रुपए के फ्लोर स्पेस इंडेक्स (एफएसआई) घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने प्रवीण के ठिकानों पर छापेमारी की थी जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया था। छानबीन में सहयोग न करने पर कई घंटों की पूछताछ के बाद बुधवार को सुबह ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला पंजाब एंड महाराष्ट्र कोआपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले से जुड़ा हुआ है। दिसंबर 2020 में सामने आए घोटाले की छानबीन के दौरान जांच हाऊसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) और फिर उसकी सहायक कंपनी गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड तक पहुंची। ईडी ने जांच में पाया कि महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित पत्राचाल के पुनर्विकास का ठेका दिया था। ईडी को जानकारी मिली कि प्रवीण राऊत के जरिए म्हाडा और एचडीआईएल के बीच सौदा तय हुआ था। संदेह है कि प्रवीण ने एचडीआईएल के प्रमोटरों को मनी लांडरिंग में मदद की। गुरूआशीष कंस्ट्रक्शन को 3000 से ज्यादा फ्लैट बनाने थे जिनमें से 672 घर पत्राचाल के निवासियों को दी जानी थी लेकिन इसके बदले गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को अतिरिक्त एफएसआई मिलनी थी लेकिन कंपनी ने पत्राचाल के निवासियों को घर दिए बिना अतिरिक्त एफएसआई दूसरे बिल्डरों को 1034 करोड़ रुपए में बेंच दी।
क्या है संजय राऊत कनेक्शन
प्रवीण की पत्नी माधुरी और संजय राऊत की पत्नी वर्षा अवनी कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी में हिस्सेदार थीं। आरोप है कि प्रवीण को घोटाले में जो हिस्सा मिला था उसमें से उसने 1.6 करोड़ माधुरी के खाते में भेजे थे। इसमें से 55 लाख रुपए माधुरी ने वर्षा को बिना ब्याज के कर्ज के रुप में दिए थे। इस पैसे का इस्तेमाल दादर में फ्लैट खरीदने के लिए हुआ था। ईडी इस मामले में वर्षा से पूछताछ की थी। वर्षा ने दावा किया था कि उन्होंने कर्ज की रकम लौटा दी है। ईडी इस मामले में प्रवीण राऊत की 72 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।