चुनाव में 124 करोड़ का सामान जब्त- 47 करोड़ की नकदी, 24 करोड़ की शराब
चुनाव में 124 करोड़ का सामान जब्त- 47 करोड़ की नकदी, 24 करोड़ की शराब
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चुनावों में कालेधन का इस्तेमाल रोकने के लिए तैनात आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने राज्यभर से 124 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी, सोना और नशीले पदार्थ जब्त किए हैं। अब तक जांच के दौरान करीब 47 करोड़ रुपए नकद पकड़े जा चुके हैं। इसके अलावा 45 लाख रुपए से ज्यादा का सोना और 24 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की शराब भी चुनाव आयोग के हत्थे चढ़ चुकी है। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 124 करोड़ 39 लाख रुपए की संदिग्ध सामग्री बरामद की जा चुकी है। साथ ही 16547 मामले भी चुनाव आयोग दर्ज करा चुका है। चुनाव आयोग ने अब तक राज्यभर में आचार संहिता उल्लंघन के भी 3 हजार 647 मामले दर्ज कराए हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में 46 करोड़ 95 लाख नकद, 45 करोड़ 47 लाख रुपए का सोना, 24 करोड़ 26 लाख रुपए की शराब और 7 करोड़ 61 लाख रूपए के नशीले पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं। अगले चरण में मुंबई और आसपास के इलाकों में मतदान होने हैं जिसके लिए चुनाव आयोग ने यहां निगरानी बढ़ा दी है।
55 लाख की संदिग्ध रकम बरामद
चुनाव आयोग की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में मुंबई और नई मुंबई से 55 लाख रुपए से ज्यादा की संदिग्ध रकम बरामद की है। भायखला से 46 लाख रुपए से ज्यादा और पनवेल से करीब 9 लाख रुपए की संदिग्ध रकम बरामद की गई है। पुलिस और आयकर विभाग दोनों मामलों की छानबीन कर रहे हैं। भायखला के सातरास्ता इलाके में युवराज पाटील की अगुआई में तैनात चुनाव आयोग की टीम ने एक कार की जांच की। तलाशी के दौरान कार में 46 लाख 21 हजार रुपए नकद मिले। कार में सवार ईश्वर सोलंकी से रकम के बारे में पूछा गया तो वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। चुनाव अधिकारी बंसी गवली ने बताया कि आयकर विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है जो बरामद संदिग्ध रकम के बारे में छनबीन कर रही है। वहीं मंगलवार रात ही आयकर विभाग की टीम ने नई मुंबई के पनवेल इलाके में भी करीब 9 लाख रुपए की संदिग्ध रकम बरामद की है। चुनाव आयोग की टीम ने रात साढ़े दस बजे के करीब उरणनाका परिसर में तलाशी के दौरान एक कार से यह रकम बरामद की। कार में मौजूद रवि सोनकर और दीपक सोनकर से चुनाव आयोग की टीम ने रकम के बारे में पूछताछ की लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बरामद रकम जब्त कर ली गई है साथ ही कार में सवार लोगों से रकम के बारे में पुख्ता सबूत पेश करने को कहा गया है।
नकदी 46 करोड़ 95 लाख
सोना 45 करोड़ 47 लाख
शराब 24 करोड़ 26 लाख
ड्रग 7 करोड़ 61 लाख