गलत जानकारी के बाद बुलावे में नहीं पहुंचे एसडीओ
अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रशासन ने बनाया प्रस्ताव गलत जानकारी के बाद बुलावे में नहीं पहुंचे एसडीओ
डिजिटल डेस्क,कटनी। सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय स्थानीय समाधान में शिकायत के चयन उपरांत भी समीक्षा बैठक के दौरान शिकायतों के संबंध में गलत तथ्य प्रस्तुत किये जाने एवं पूर्ण जानकारी के साथ भी उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री बीपी चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में एसडीओ के कृत्य को अधोहस्ताक्षरी अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना तथा पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता एवं शासन के कार्यों के प्रति लापरवाही परिलक्षित होने के कारण लोकसेवक पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन होने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जानें का का लेख किया गया है। श्री चक्रवर्ती को उक्त के संबंध में माह दिसम्बर एवं 50 दिवस की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर 3 दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।