राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित

राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-13 07:15 GMT
राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार रात नागपुर से दिल्ली की ओर बढ़ी ट्रेन नंबर 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण दिल्ली लाइन की गाड़ियां रातभर प्रभावित रही। इस दिशा से जानेवाली कुछ गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया था। जिससे यात्री बेहाल रहे। स्टेशन का हाल यह था, कि एसी प्रतिक्षालय यात्रियों की भीड़ से ठसा-ठस भरे नजर आए। राजधानी एक्सप्रेस रात 9 बजे के करीब नागपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए निकली थी। नरखेड़-दारीमेटा स्टेशन के बीच गाड़ी के सबसे पीछेवाली बोगी में आग लग गई थी। घटना की जानकारी लोको पायलेट को मिलते ही गाड़ी को रोका गया था। नरखेड व पांढुर्णा से फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच। बोगी में लगी आग बुझाई। लेकिन इस बीच उस सेक्शन का ओएचई टूट गया था। ऐसे में दिल्ली लाइन प्रभावित हो गई थी। 

Tags:    

Similar News