राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित
राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दिल्ली लाइन की गाड़ियां प्रभावित
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुधवार रात नागपुर से दिल्ली की ओर बढ़ी ट्रेन नंबर 12437 सिकंदराबाद-निजामुद्दीन एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई थी। जिसके कारण दिल्ली लाइन की गाड़ियां रातभर प्रभावित रही। इस दिशा से जानेवाली कुछ गाड़ियों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया था। जिससे यात्री बेहाल रहे। स्टेशन का हाल यह था, कि एसी प्रतिक्षालय यात्रियों की भीड़ से ठसा-ठस भरे नजर आए। राजधानी एक्सप्रेस रात 9 बजे के करीब नागपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए निकली थी। नरखेड़-दारीमेटा स्टेशन के बीच गाड़ी के सबसे पीछेवाली बोगी में आग लग गई थी। घटना की जानकारी लोको पायलेट को मिलते ही गाड़ी को रोका गया था। नरखेड व पांढुर्णा से फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंच। बोगी में लगी आग बुझाई। लेकिन इस बीच उस सेक्शन का ओएचई टूट गया था। ऐसे में दिल्ली लाइन प्रभावित हो गई थी।
इससे पहले एसी श्रेणी का टिकट लेने के बाद भी गर्मी में सफर करने की नौबत आने से यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। घटना नागपुर स्टेशन की है। बुधवार की रात गाड़ी 11 बजे स्टेशन पर आने के बाद यात्रियों ने कोच बदलने की मांग की थी। यात्रियों का आरोप था कि, गाड़ी के दो कोच का एसी दुर्ग से ही बंद था। ऐसे में रेलवे अधिकारियों ने सुध लेते हुए दोनों कोच बदल दिये। जिसके बाद रात 12.30 बजे गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई। कोच बदलने से यात्रियों का भारी भरकम लगेज को एक कोच से दूसरे कोच में रखने के लिए कुली अब्दुल मज्जिद, अजय, रन्तीराम, सोनू गायकवाड, नफीस अहमद ने मदद की।
कोच बदलने के बाद रवाना हुई ट्रेन
जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 12807 विशाखा पट्टनम-हजरत निजामुद्दी समता एक्सप्रेस के बी-1 व बी-4 कोच का एसी काम करना बंद कर दिया था। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने कोच का एसी ठीक करने को लेकर लगातार मांग की। लेकिन कोई सुध नहीं ली गई। उमस के कारण परिवार के साथ सफर करनेवालों की हालत खराब हो गई थी। बच्चे, महिला आदि शामिल रहने से स्थिति और भी खराब हो गई थी। ऐसे में नागपुर के प्लेटफार्म नंबर 4 पर गाड़ी आने के बाद यात्रियों ने कोच बदलने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
तनावपूर्ण स्थिति बनते ही आरपीएफ का दल भी वहां पहुंच गया था। अधिकारियों को घटना की जानकारी मिलते ही वह भी प्लेटफार्मपर पहुंचे। एसी ठीक करने का आश्वासन दिया जाने लगा। लेकिन कोच को बदलने की मांग को लेकर यात्रियों ने गाड़ी की चैन पूलिंग भी की। मामला बिगड़ते देख अधिकारियों ने कोच बदलने के दिशा-निर्देश दिये। जिसके बाद कोच बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई। दोनों कोच को बदला गया। यात्रियों का लगेज एक कोच से दूसरे कोच में शिफ्ट करने के लिए कुछ कुलियों की मदद से लगेज को दूसरे कोच में शिफ्ट करने में मदद की। रात 12,.30 बजे कोच लगने के बाद गाड़ी को रवाना किया गया।
ट्रेन नंबर 12625 केरला एक्सप्रेस नरखेड में रात 9.57 बजे से सुबह 4.27 बजे खड़ी थी। 12159 अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस को काटोल में रात 10.26 से सुबह 4.31 तक रोका था। 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को काटोल में मध्यरात्रि 2 से 4.39 बजे तक रोका था। 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को कलमेश्वर में रात 11.30 बजे से सुबह 4.25 बजे तक रोके रखा था। इसी तरह 12625 तिरूअनंतपुरम एक्सप्रेस को भुसावल में रात 3.30 बजे से 4.30 बजे तक रोका था। दिल्ली लाइन प्रभावित होने से नागपुर स्टेशन पर आई ट्रेन नंबर 12646 संपर्कक्रांति एक्सप्रेस लगभग 2 घंटे, 19604 अजमेर हमसफर लगभग 2 घंटे विलंब से चली वही 16031 अंडमान एक्सप्रेस सुबह 5.30 तक स्टेशन पर खड़ी रही।
हेडक्वाटर से होगी जांच
चलती गाड़ी के एसएलआर बोगी में आग लगने की घटना राजधानी एक्सप्रेस में होना हर किसी के लिए समझ से परे हैं। ऐसे में आग लगने का मुख्य कारण आदि की जांच के लिए रेलवे हेडक्वाटर से 3 सदस्य टीम गठित की है। जिनके माध्यम से उपरोक्त घटना की जांच कर तथ्यों को सामने लाया जानेवाला है।