पर्यटन में कौशल विकास,उद्यमिता और रोज़गार को बढ़ावा देने हेतु पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा होटल प्रबंधन संस्थान भोपाल के बीच हुआ MoU

भोपाल पर्यटन में कौशल विकास,उद्यमिता और रोज़गार को बढ़ावा देने हेतु पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा होटल प्रबंधन संस्थान भोपाल के बीच हुआ MoU

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-11 19:57 GMT
पर्यटन में कौशल विकास,उद्यमिता और रोज़गार को बढ़ावा देने हेतु पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा होटल प्रबंधन संस्थान भोपाल के बीच हुआ MoU

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में कौशल विकास ,उद्यमिता एवं  रोज़गार को बढ़ावा देने के क्षेत्र में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं होटल प्रबंध संस्थान के बीच MoU साइन किया गया। यह MoU पर्यटन तथा वाणिज्य के सामंजस्य को बढ़ावा देने के साथ ही सरकार की नितियों को आमजन की आकांक्षाओं के पूरक बनाने में  भी महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करेगा।

इस अवसर पर पी एच डी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, होटल एसोसेशन के अध्यक्ष सुमित सूरी, मनोज कुमार सिंह, डाइरेक्टर - स्किल, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, होटल प्रबंध संस्थान के प्राचार्य प्रो. आनंद कुमार सिंह, पीएचडी चैम्बर के उपाध्यक्ष मनोज मोदी, अनिरुद्ध  दुबे आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उद्यमिता तथा रोजगार पर तकनीकी सत्र में प्रोफेसर विनय स्वरूप मेहरोत्रा पंडित सुन्दर लाल शर्मा सेंट्रल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन भोपाल ने पर्यटन तथा इससे जुड़े विभिन्न व्यवसायों में रोजगार के अवसर पर प्रकाश डाला। पैनल डिस्कशन की अध्यक्षता मनोज मोदी जी ने की तथा संगोष्ठी में विवेक जुडे मध्यप्रदेशपर्यटननिगम, अनूप गुप्ता शेफ होटल ताज श्री राजेश पी khambayat प्रोफेसर NITTTR Bhopal सुमित सूरी जी अध्यक्ष होटल  एसोसिएशन मध्य प्रदेश chhatisgarh ने अपने विचार रखे ।

Tags:    

Similar News