अपोलो सेज हॉस्पिटल्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

सेज ग्रुप अपोलो सेज हॉस्पिटल्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-07 13:06 GMT
अपोलो सेज हॉस्पिटल्स द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज ग्रुप ने एशिया के अग्रणी हेल्थकेयर ब्रांड अपोलो हॉस्पिटल्स से अनुबंध कर भोपाल शहर को 350 बेड के विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशलिटी "अपोलो सेज हॉस्पिटल्स" की सौगात दी है।  जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक  गरिमायी कार्यक्रम में किया। ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। भोपाल व प्रदेशवासियों को अब क्रिटिकल केयर, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं व स्वस्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार के उपचार के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं, 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है।

प्रदेशवासियो को उत्कृष्ट स्वास्थ सेवाएं देने के लिए अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की एक्सपर्ट टीम मेडिकल हेल्थ चेक अप कैंप लगा रही है। कल होटल ताज में अपोलो सेज हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ सिद्धार्थ मलैया कॉर्निया स्पेशलिस्ट ने लोगों को निशुल्क परामर्श दिया इस शिविर का लाभ 120 लोगों ने प्राप्त किया। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने मात्र 1425 एक्सप्रेस हेल्थ चेक अप पैकेज लांच किया है। अब तक सैकड़ों परिवार अपने स्नेह जन का मेडिकल जाँच करा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से स्वास्थ जीवन व उपचार के लिए मेडिकल सलाह ले रहे है। हेल्थ चेक अप में अपॉइंटमेंट के लिए 0755- 4308111 पर कॉल कर सकते है। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा हमारी कोशिश रहेगी कि अपोलो सेज हॉस्पिटल से सब स्वस्थ होकर जाये, पैसे के कारण कोई भी इलाज से महरूम नहीं रहेगा। हम निरोगी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Tags:    

Similar News