ईडी का भी सरकारी गवाह बनना चाहता है सचिन वझे- देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 23 मई को सुनवाई
मनी लॉन्ड्रिंग मामला ईडी का भी सरकारी गवाह बनना चाहता है सचिन वझे- देशमुख की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 23 मई को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई. राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बर्खास्त सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वझे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का भी सरकारी गवाह बनना चाहता है। पिछले दिनों इस संबंध में वझे ने विशेष पीएनएलए अदालत को एक पत्र दिया था। सोमवार को अदालत ने इस मामले में सुनवाई की तारीख 23 मई तय की है। ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में जो चार्जशीट फाइल की थी, उसमें अनिल देशमुख के साथ वझे को आरोपी बनाया गया है। उसके खिलाफ देशमुख के साथ दो मामले दर्ज किए गए हैं। सीबीआई के मामले में वझे पहले ही सरकारी गवाह बन चुका है।
क्या था मामला
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर अनिल देशमुख पर सचिन वझे के जरिए बार एंड रेस्टोरेंट से हर महीने 100 करोड़ वसूली करने का आरोप लगाया था। इसके आधार पर ही देशमुख के खिलाफ सीबीआई एवं ईडी जांच कर रही है। ईडी ने देशमुख को पिछले साल 1 नवंबर को गिरफ्तार किया था।