आरटीआई से खुलासा : पीएम के घरेलु दौरों पर हुए खर्च की जानकारी नहीं रखता पीएमओ

आरटीआई से खुलासा : पीएम के घरेलु दौरों पर हुए खर्च की जानकारी नहीं रखता पीएमओ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-11 17:03 GMT
आरटीआई से खुलासा : पीएम के घरेलु दौरों पर हुए खर्च की जानकारी नहीं रखता पीएमओ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में किए दौरों के खर्च की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) नहीं रखता। एक आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने यह खुलासा किया है। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों और खर्च की जानकारी तो वेबसाइट पर मौजूद है लेकिन देश के भीतर चुनावी दौरों का खर्च सरकारी कार्यालय नहीं करता इसलिए उनकी जानकारी भी नहीं रखता। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 मई 2014 से अब तक की देश, विदेश के सभी दौरों और खर्च से जुड़ी जानकारी मांगी थी। साथ ही उन्होंने सभी मंत्रियों, राज्य मंत्रियों के भी सभी यात्राओं के कुल खर्च, देश के बाहर और भीतर की गई यात्राओं की जानकारी और इन यात्राओं के मकसद से जुड़ी जानकारी मांगी थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव प्रवीण कुमार ने जानकारी दी है कि जिन दौरों से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने पर रोक है उनके अलावा सभी जानकारियां प्रधानमंत्री कार्यालय की वेब साइट पर उपलब्ध है। साथ ही जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री के घरेलू दौरों पर खर्च हुई रकम की जानकारी पीएमओ नहीं रखता क्योंकि इनके आयोजन और खर्च में कई लोक प्राधिकरण शामिल होते हैं। साथ ही गैरआधिकारिक होने के चलते पीएमओ के चुनावी दौरों की भी जानकारी नहीं रखता। प्रधानमंत्री के विदेश दौरे और चार्टर्ज फ्लाइट पर हुए खर्च की जानकारी वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। आरटीआई को आगे की जानकारी के लिए पीएमओ ने राष्ट्रपति भवन स्थित मंत्रिमंडल सचिवालय के पास हस्तांतरित कर दिया है।

अनिल गलगली के मुताबिक उन्होंने पीएमओ की वेबसाइट की जांच की तो उसमें 28 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न राज्यों के 25 गैरआधिकारिक दौरों की जानकारी तो है लेकिन उन पर हुए खर्च का आंकड़ा नहीं दिया गया है। गलगली के मुताबिक पारदर्शिता के लिहाज से प्रधानमंत्री और मंत्रियों को अपने आधिकारिक और गैरआधिकारिक सभी दौरों की जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध करानी चाहिए। सूचना का अधिकार 2005 की धारा 4 के तहत भी सभी दौरों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होनी चाहिए। 

 

Tags:    

Similar News