31 मार्च तक 5 से ज्यादा लोगों के घूमने पर पाबंदी, बेवजह वाहन से घूमने वालों पर कार्रवाई

31 मार्च तक 5 से ज्यादा लोगों के घूमने पर पाबंदी, बेवजह वाहन से घूमने वालों पर कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-23 08:13 GMT
31 मार्च तक 5 से ज्यादा लोगों के घूमने पर पाबंदी, बेवजह वाहन से घूमने वालों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। जनता कर्फ्यू भले ही सोमवार सुबह 5 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन जिले में धारा 144 जारी रहेगी। 31 मार्च को रात 12 बजे तक धारा 144 जारी होने से 5 से ज्यादा लोगों के घूमने पर पाबंदी लगाई गई है। इसी तरह बेवजह गाड़ी घुमाने पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 जब तक जारी है, तब तक केवल जीवनावश्यक सेवा को ही छूट मिलेगी। शासकीय कार्यालयों में उपस्थिति 25 से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। 

जिले की लगभग 3 हजार छोटे-बड़े कारखाने, कंपनी, कार्यालय व निजी आस्थापनों में 31 मार्च तक अवकाश रहेगाा। स्थायी व ठेका पद्धति पर कार्यरत कर्मचारियों को भी इंसानियत के नाते वेतन देने को कहा गया है। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने स्पष्ट किया कि जिले में धारा 144 जारी है। 5 से ज्यादा लोगों के घूमने पर पाबंदी है। नियम शर्तों का उल्लंघन करने वाले दुकानों व आस्थापनों पर कार्रवाई की जाएगी।  कोरोना की रोकथाम के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। 

फिलहाल मीटर रीडिंग नहीं ली जाएगी : डा. राऊत
पालकमंत्री व ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए अगले आदेश तक विद्युत कर्मचारियों को उपभोक्ताआें के घर मीटर रीडिंग व बिल वितरण के लिए नहीं जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, कोरोना की रोकथाम के लिए महावितरण को अपनी दैनिक कार्यप्रणाली में परिवर्तन करना जरूरी है। उपभोक्ताओं से दैनिक संपर्क टालने की सूचना भी महावितरण को दी है। 

औसत बिल भेजा जाएगा
उन्होंने कहा कि, मीटर रीडिंग नहीं होने पर उपभोक्ताओं को औसत बिल भेजा जाएगा। फिलहाल बिजली बिल भी छापे नहीं जाएंगे। महावितरण की साइट पर बिल उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताआें को बिल संबंधी एसएमएस किया जाएगा। ऑनलाइन बिल भरने की सुविधा जारी रहेगी। जिन पर बिल बकाया है, उनके घर भी नहीं जाने के आदेश दिए। विद्युत कनेक्शन भी काटने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश 23 मार्च से लागू है और अगले आदेश तक यही स्थिति बनी रहेगी। 

Tags:    

Similar News