संतुष्टि के साथ करें शिकायतों का निराकरण

जबलपुर संतुष्टि के साथ करें शिकायतों का निराकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-07 09:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। सीएम हेल्प लाइन से प्राप्त कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित नहीं रहनी चाहिए। अन अटेंडेड शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बेहतर हो कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया जाए और आमजनों को राहत प्रदान की जाए। उपरोक्त निर्देश कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शुक्रवार को  सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में दिए।  इस बैठक में अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह भी मौजूद थीं। कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। सभी एसडीएम को अनुविभाग स्तर पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की दिन-प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अच्छी रैंकिंग की अपेक्षा वे शिकायतों का आवेदकों की संतुष्टि और गुणवत्तापूर्ण निराकरण को ज्यादा तरहीज देंगे।

Tags:    

Similar News