पार्टी से निकाले गए भाजपा के बागी विधायक अनिल गोटे
पार्टी से निकाले गए भाजपा के बागी विधायक अनिल गोटे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करके नामांकन दाखिल करने वाले अपने चार नेताओं को भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी ने धुलिया लोकसभा सीट से बतौर निर्दलिय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे विधायक अनिल गोटे को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। इसके पहले बुधवार को नंदूरबार सीट से बागी उम्मीदवार डॉ. सुहास नटावदकर, नाशिक सीट से बागी उम्मीदवार माणिकराव कोकाटे और शिर्डी सीट से बागी उम्मीदवार भाऊसाहब वाकचौरे को पार्टी से निकाल दिया गया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे के निर्देश पर पार्टी ने चारों उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश भाजपा के कार्यालय सचिव मुकुंद कुलकर्णी ने चारों निर्दलीय उम्मीदवारों को पार्टी से निकाले जाने के संबंध में पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि चारों उम्मीदवार भाजपा-शिवसेना महायुति के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ नामांकन दाखिल करके चुनाव लड़ रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है।
पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे चार नेताओं के खिलाफ कार्रवाई
धुलिया सीट पर भाजपा के उम्मीदवार तथा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे के खिलाफ भाजपा विधायक अनिल गोटे चुनाव मैदान में उतर गए हैं। गोटे धुलिया मनपा चुनाव के समय से ही भाजपा से नाराज हैं। नंदूरबार सीट से भाजपा की उम्मीदवार हिना गावित के खिलाफ पार्टी के नेता डॉ. सुहास नटावदकर निर्दलीय चुनाव में उतरे हैं। नाशिक सीट से शिवसेना के उम्मीदवार हेमंत गोडसे के खिलाफ भाजपा के माणिकराव कोकाटे ने बगावत करके पर्चा भरा है। वहीं शिर्डी सीट से शिवसेना उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के खिलाफ निर्दलिय उम्मीवार के तौर पर पूर्व सांसद भाऊसाहब वाकचौरे लड़ रहे हैं। वाकचौरे कांग्रेस और शिवसेना में रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे पर उम्मीदवारी नहीं मिलने से उन्होंने बगावत की है।