महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव निर्विरोध, सात सीटों के लिए थे सात उम्मीदवार
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव निर्विरोध, सात सीटों के लिए थे सात उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र से रिक्त हो रही राज्यसभा की सात सीटों के लिए चुनाव निर्विरोध हो गया है। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन सात सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया। निर्विरोध निर्वाचन की अधिकृत घोषणा नामांकन वापसी की तिथि 18 मार्च को की जाएगी। शुक्रवार को शिवसेना की तरफ से प्रियंका चतुर्वेदी, राकांपा की तरफ से फौजिया खान, कांग्रेस की तरफ से राजीव सातव और भाजपा उम्मीदवार के तौर पर डा भागवत कराड ने नामांकन दाखिल किया। इसके पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले व उदयनराजे भोसले ने नामांकन दाखिल किया था। सात सीटों के लिए सात नामांकन दाखिल होने से यह चुनाव निर्विरोध हो गया है।
ये बनें राज्यसभा सदस्य
शरद पवार राकांपा
फौजिया खान राकांपा
राजीव सातव कांग्रेस
प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना
रामदास आठवले भाजपा
उदयनराजे भोंसले भाजपा
डा भागवत कराड भाजपा