कान फोड़ू साइलेंसर बनाने और बेचने वालों की दुकानों पर छापा

61 नग साइलेंसर किए जब्त, दी सख्त हिदायत   कान फोड़ू साइलेंसर बनाने और बेचने वालों की दुकानों पर छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 10:11 GMT
कान फोड़ू साइलेंसर बनाने और बेचने वालों की दुकानों पर छापा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। वाहनों में बेतरतीब व तेज आवाज वाले कान फोड़ू साइलेंसर लगवाकर सड़कों पर कोहराम मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। इस कड़ी में बुधवार को ओमती पुलिस ने कई युवकों को दबाेचा, वहीं क्षेत्र में माॅडिफाइड साइलेंसर लगाने वाली दुकानों पर भी छापामार शैली में कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत दो दुकानों से 61 साइलेंसर जब्त किए गए। साथ ही  दुकान संचालकों को हिदायत दी गई कि दोबारा माॅडिफाइड साइलेंसर बेचते हुए मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इस संबंध में ओमती टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि सड़कों पर उत्पात मचाने वाली बाइकर्स गैंग के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान रसल चौक स्थित आटोमोबाइल दुकानों की जाँच की गई। कार्रवाई के दौरान भवानी आटोमोबाइल्स में 56 नग व न्यू फैंसी सीट कवर नामक दुकान में 5 नग साइलेंसर जब्त किए। इनमें प्रेशर हाॅर्न व गोली की आवाज वाले साइलेंसर शामिल थे। पूछताछ में दुकानदारों ने बताया कि उनके द्वारा आर्डर देकर बाहर से साइलेंसर मंगवाए गए हैं। 

कुछ समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, जिस पर अभियान शुरू किया गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में मॉडिफाइड साइलेंसर के 53 मामलों में कार्रवाई की गई है। 
-टी.के. विद्यार्थी, एसपी
 

Tags:    

Similar News