राहुल गांधी ने कहा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अदाणी एक हैं
महाधिवेशन राहुल गांधी ने कहा - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गौतम अदाणी एक हैं
डिजिटल डेस्क, रायपुर, अजीत कुमार। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस महाधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी पर जमकर बरसे। उन्होंने एक बार फिर पूछा कि गौतम अदाणी उद्योगपतियों की सूची में 106 नंबर से दूसरे नंबर पर कैसे पहुंचे? यह दावा भी किया कि ‘प्रधानमंत्री मोदी और गौतम अदाणी एक हैं’। राहुल गांधी यहां कांग्रेस महाधिवेशन के अंतिम दिन पार्टी के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मैंने संसद में गौतम अदाणी की आलोचना की और पूछा कि अदाणी का प्रधानमंत्री मोदी से क्या रिश्ता है, तो मोदी सरकार के मंत्रियों के साथ भाजपा और आरएसएस भी अदाणी के बचाव में आ गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अदाणी मामले में जब तक सच्चाई सामने नहीं आ जाती, तब तक हम सवाल करते रहेंगे। गौतम अदाणी की कंपनी की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा कि आखिर हर सेक्टर को अदाणी को क्यों सौंपा जा रहा है? उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई भी ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ हुई थी। वह भी एक कंपनी थी और यह भी एक कंपनी है। आज इतिहास रिपीट हो रहा है।
‘कश्मीर के युवाओं में भर दी भारत की भावना’
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कश्मीरी युवाओं को देश की मुख्यधारा से दूर करने का आरोप भी मढ़ा। भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखने का दावा किया और कहा कि इस यात्रा के जरिए हमने भारत की भावना कश्मीर के युवाओं में भर दी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस भावना को कश्मीर के युवाओं से छीन लिया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमने किसी से नहीं कहा कि तिरंगा हाथ में उठाकर चलो। लेकिन हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर खुद आए और पूरे उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने तिरंगे की भावना को कश्मीर के युवाओं में भरने का काम किया है। उन्होंने भावनात्मक अंदाज में यह भी कहा कि मैं 52 साल का हो गया। लेकिन मेरे पास आज तक एक घर नहीं है। इस दौरान पंडाल में उपस्थित कांग्रेस के नेता व कार्यकर्त्ता भावुक होते दिखे।