पानी निकासी के लिए खोद दी सड़क
इस साल हो जाएगा काम ! पानी निकासी के लिए खोद दी सड़क
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लोक कर्म विभाग ने केंद्रीय मार्ग निधि से कलमेश्वर से सिल्लोरी तक बन रही सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोद दिए हैं। बरसाती पानी की निकासी के लिए खोदे गए इन गड्ढों को छह महीने बाद भी नहीं भरा गया है। गड्ढे पार करने के लिए लोक कर्म विभाग ने एक जगह पर सीमेंट कांक्रीट का एक बड़ा पत्थर रख दिया है। ग्रामवासी इस पत्थर के ऊपर से खेत में जाना-आना करने को मजबूर हैं।
डाला जाएगा पाइप
केंद्रीय मार्ग निधि से कलमेश्वर से सिल्लोरी तक 20 करोड़ की लागत से रोड बनाया जा रहा है। 22 जुलाई 2019 को तत्कालीन विधायक सुनील केदार ने इसका भूमिपूजन किया था। बरसाती पानी की निकासी के लिए लोक कर्म विभाग ने गोवरी, तोंडाखैरी व अन्य जगह रास्ते के दोनों तरफ नालियां बनाने के लिए खुदाई की थी। इन गड्ढों में सीमेंट का बड़ा पाइ प डालने के बाद उसे मिट्टी डालकर भरना था, ताकि ग्रामवासी खेत में जाना-आना कर सकें। विभाग ने सीमेंट कांक्रीट का एक बड़ा पत्थर यहां रख दिया, जिसके सहारे ग्रामवासी आना-जाना कर रहे हैं। नाली बनाने या पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। 6 महीने से ज्यादा समय से लोग इसी पत्थर को आधार बनाकर खेत में आना-जाना कर रहे हैं। आसपास के आधा दर्जन गांव के लोग विभाग के इस कारनामे से परेशान हैं।
इस साल हो जाएगा काम
ऋषिकांत राऊत, सहायक अभियंता लोक कर्म विभाग ग्रामीण के मुताबिक इस साल के अंत तक नालियों का काम पूरा हो जाएगा। पानी की निकासी के लिए खुदाई की गई है। किसान खेत में जहां से जाते हैं, वहां सीमेंट के बड़े पाइप डालकर आने-जाने का रास्ता बनाया जाएगा।