जनसुनवाई : वार्ड 28 में गैरेज बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा

शहडोल जनसुनवाई : वार्ड 28 में गैरेज बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-14 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पडख़ुरी निवासी पार्वती यादव ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन करवाए जाने के बाद भी असत्यापित कर दिए जाने से धान नहीं बेच पाने की शिकायत दर्ज करवाई। जनसुनवाई में मंगलवार को जिलेभर में समस्या लेकर आवेदक पहुंचे।

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में ईरानी बाडा के पीछे वार्ड क्रमांक 28 निवासी सुरेन्द्र मेश्राम ने घर के पीछे जनूप खान द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर गैरेज बनाने से पानी निकासी पर असर पडऩे और ब्यौहारी के ग्राम पोड़ीकला निवासी फूलबाई कोल ने पति की मृत्यु वाहन दुर्घटना में होने पर आर्थिक सहायता दिए जाने का आवेदन दिया। इसी प्रकार कमिश्नर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत घियार निवासी बाबू सिंह पिता गोरई सिंह ने जमीन का सीमांकन करवाने, बुढार निवासी रामखेलावन सिंह ने अद्र्धकुशल श्रेणी के वेतन की मांग का आवेदन दिया।

 

Tags:    

Similar News