अवैध बाजार का विरोध, परिसर में तनाव , लोगो में दहशत
अवैध बाजार का विरोध, परिसर में तनाव , लोगो में दहशत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काशीनगर, रामेश्वरी रोड द्वारकापुरी, हावरापेठ में अवैध तरीके से लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लेकर परिसर में तनाव बढ़ गया है। बीच सड़क बाजार भरने से स्थानीय लोग परेशान हैं। आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मनपा प्रशासन ने दो-तीन बार कार्रवाई कर इस अवैध साप्ताहिक बाजार को हटाने में मदद की। स्थानीय नागरिक भी नहीं चाहते की वहां कोई बाजार लगे, लेकिन अब कुछ महत्वकांक्षी राजनेताओं ने मामले में घुसपैठ कर अवैध साप्ताहिक बाजार लगाने वालों को बढ़ावा देना शुरू किया है। इससे अवैध दुकानदारों की हिम्मत बढ़ गई है और वे स्थानीय नागरिकों को ही धमका रहे हैं।
घर के सामने फेंक देते हैं कचरा
पिछले 12 से 13 वर्ष से काशीनगर, रामेश्वरी रोड द्वारकापुरी, हावरापेठ, सम्राट अशोक कॉलोनी परिसर में हर सोमवार को अनधिकृत साप्ताहिक बाजार लग रहा है। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने समिति का गठन किया है। समिति का आरोप है कि इस अनधिकृत बाजार के कारण क्षेत्र में स्वास्थ्य की समस्या निर्माण हो गई है। अपराधों की संख्या भी बढ़ रही है। घर के सामने 15 से 20 फीट रास्ते पर दुकान और ग्राहकों की भीड़ होने से लोगों का घर से बाहर निकलना, आना-जाना मुश्किल हो जाता है। बाजार खत्म होने के बाद दुकानदार घरों के सामने ही कचरा फेंककर चले जाते हैं। कहीं भी लघुशंका, धूम्रपान, मद्यपान आदि के कारण नागरिक त्रस्त हैं। जिसकारण नागरिकों ने बाजार हटाने की कार्रवाई में 10 व 17 फरवरी को प्रशासन को सहयोग किया। आंदोलन भी किया। नागरिकों की इस मुहिम में प्रभाग के चारों नगरसेवकों ने समर्थन जताया।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से कही ये बात
दुकानदार मारपीट करने पर उतारू
17 फरवरी के आंदोलन में कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने स्थानीय महिलाओं व रहवासियों के साथ मारपीट की। इस घटना की वीडियो पुलिस को सौंपी गई है। अब दुकानदारों के समर्थन में कुछ बाहरी राजनीतिक लोग उतर आए हैं। दुकानदार समर्थक कुछ नेताओं ने 21 फरवरी को अजनी पुलिस थाने में जाकर स्थानीय नागरिकों की शिकायत की। नेताओं का समर्थन मिलने से अब दुकानदारों की हिम्मत बढ़ गई और वे रहवासियों के साथ मारपीट पर उतर आए हैं। इस बीच स्थानीय नागरिकों ने मनपा प्रशासन, पुलिस व गृहमंत्री को निवेदन तक अनधिकृत बाजार नहीं लगने देने की मांग की। इस बीच जब मनपा प्रशासन कार्रवाई करने पहुंचा, तो उसे भी दुकानदारों ने विरोध किया। कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में स्थानीय नागरिकों ने अजनी पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस ने 20 लोगों के विरोध मामला दाखिल किया है।