प्राचीन लोककला की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
आयोजन प्राचीन लोककला की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
डिजिटल डेस्क, देवलापार. दीपावली पर्व के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्राचीन व लुप्त हो रही लोककला की प्रस्तुति का मंच मंडई मेला की शुरुआत हो जाती है। शुक्रवार को देवलापार में दो दिवसीय मंडई मेला व रात में लावणी, रिकॉडिंग डांस, नाटक जैसे कार्यक्रमों की धूम रही। कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटक मित्र चंद्रपाल चौकसे के हाथों किया गया। चौकसे व अन्य अतिथियों का सत्कार देवलापार व्यापारी संगठन के अध्यक्ष हेमंत जैन ने किया। रात 9 बजे से लावणी एवं डांस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें भंडारा जिले के अजय डायमंड ग्रुप ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिप सदस्य हरीश उईके, रामटेक पंचायत समिति सभापति संजय निवारे, देवलापार ग्रापं के उपसरपंच विनोद मसराम, बेला ग्रापं के सरपंच उमेश भांडारकर, महेश बमनोटे, डॉ. रायभान डोंगरे, रामप्रसाद दीक्षित, कैलाश निघोट, अजिंक्य मोहिले, संजय जयसवाल, बंशीधर गुप्ता, शफीक अंसारी, व्यापारी संगठन के अध्यक्ष हेमंत जैन, अकबर पठान, शरद गुप्ता, अजय गुप्ता, पंकज राजपाल, मोईन पठान, सुरेश बोरकर एवं अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
खात में अखाड़ा व मंडई मेला का आयोजन
दीपावली पर्व पर बुधवार को खात ग्राम में अखाड़ा व मंडई मेले का आयोजन किया गया था। अखाड़े में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पहलवानों ने हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को अखाड़ा समिति व अतिथियों के हाथों आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सांसद कृपाल तुमाने, विधायक टेकचंद सावरकर, पूर्व पंस सदस्य मुकेश अग्रवाल, भाजपा तहसील अध्यक्ष हरीश जैन आदि उपस्थित थे। उसी प्रकार खात के मेंढा चौक में नाटक तथा बस स्टॉप चौक में रिकॉडिंग डांस कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य राधा अग्रवाल के हाथों किया गया। इस अवसर पर मौदा पंचायत समिति सभापति स्वप्निल श्रावणकर, पंस सदस्य दुर्गा ठाकरे, खात की सरपंच ज्योति डहाके, पूर्व पंस सदस्य मुकेश अग्रवाल, उपसरपंच अरविंद तांबुलकर, मंजुषा रावते, कैलास वैद्य, शंकर वैद्य, राजकुमार ठवकर, संजय हिंगे, शंकर लोहबरे, आंबिलडुके, डॉ. माटे, राजहंस वाड़िभस्मे, अशोक दीक्षित आदि मान्यवर उपस्थित थे। अखाड़ा व मंडई मेला का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लुत्फ उठाया।