नाबालिग को महाराष्ट्र से खोज लाई पुलिस, 72 घंटे में बालक की घर वापसी 

सतना नाबालिग को महाराष्ट्र से खोज लाई पुलिस, 72 घंटे में बालक की घर वापसी 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-13 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर थाना क्षेत्र से दो माह पहले लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने महाराष्ट्र के भुसावल से खोज निकाला। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि 17 वर्षीय लड़की बीते 16 दिसंबर 2022 को घर से लापता हो गई थी, तब उसके परिजन ने जगह-जगह तलाश करने के बाद थाने में सूचना दी तो धारा 363 का अपराध दर्ज कर पड़ताल शुरू की गई। मुखबिरों और साइबर सेल की सहायता से अंतत: नाबालिग को भुसावल से दस्तयाब कर लिया गया। उसे वापस लाने में एएसआई रणजीत सिंह और आरक्षक मोनिका शुक्ला के अलावा साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और एएसआई दीपेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।

72 घंटे में बालक की घर वापसी 

चित्रकूट थाना क्षेत्र के रजौला से 9 फरवरी को 17 वर्षीय बालक गायब हो गया था, जिसके माता-पिता ने परिचितों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर धारा 363 की कायमी कर तलाश शुरू कर दी गई। अलग-अलग टीमों को लड़के की पतासाजी के लिए दौड़ाया गया। अंतत: 72 घंटे के अंदर रविवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को चित्रकूट से ही दस्तयाब कर लिया गया, जिससे पूछताछ के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

नाबालिग को परिजन से मिलाया 

कोठी थाना क्षेत्र से 9 फरवरी को रहस्यमय ढंग से लापता हुए 16 वर्षीय बालक को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार सुबह खोज निकाला। न्यायालय में बयान के बाद उसे माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलने पर धारा 363 का अपराध दर्ज किया गया था, हालांकि बयान में लड़के ने घर वालों से नाराज होकर चले जाने की बात कही।
 

Tags:    

Similar News