होली पर पुलिस ने की कार्रवाई , जुआ अड्डे से माल सहित सामग्री जब्त
होली पर पुलिस ने की कार्रवाई , जुआ अड्डे से माल सहित सामग्री जब्त
डिजिटल डेस्क, नागपुर । होली उत्सव के दौरान पुलिस ने दर्जन भर जुआ अड्डों पर छापामार कार्रवाई की। कुछ स्थानों पर तनाव का माहौल भी बना रहा । इस बीच प्रकरण दर्ज कर तीन दर्जन से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नकदी, मोबाइल समेत अन्य माल जब्त किया गया है।
आरोपी जुआरियों में सन्नी राजेश जुनघरे (21),निखिल मिलींद पाटील (21),अभिषेक रंजन मानवटकर (20),विवेक महेंद्र मून (33),राहुल पवन कवाडे (30),प्रणय बडू वराडे (28) सभी कानफाडे नगर निवासी हैं। होली उत्सव के दौरान गश्त लगाते वक्त धंतोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि,कल्पतरु अस्पताल के पास खुले मैदान में कुछ लोग ताश पत्ते पर बाजी लगा रहे है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने परिसर को घेर लिया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे उक्त लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया।
तलाशी के दौरान उनसे 86 हजार रुपए की नकदी, दो मोटरसाइकिल,छह मोबाइल ऐसे कुल डेढ़ लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। इसके अलावा और भी स्थानों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। कुल तीन दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी समेत सवा दो लाख का माल जब्त किया है। कार्रवाई से कुछ स्थानों पर अफरा-तफरी और तनाव का माहौल भी बना रहा। धंतोली समेत अन्य थानों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं।