इंजीनियर को सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा आटो चालक पर पुलिस ने की कार्रवाई
नशे की हालत में मिले धनपुरी नगर पालिका के इंजीनियर इंजीनियर को सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा आटो चालक पर पुलिस ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरपालिका धनपुरी में पदस्थ एक इंजीनियर कोतवाली क्षेत्र शहडोल में नशे में ड्रामा करते नजर आए। जिनके पास से नशे की सामग्री भी उपलब्ध थी। कोतवाली पुलिस ने इंजीनियर को पकडक़र समझाइस देकर छोड़ दिया वहीं ऑटो चालक पर चालानी कार्यवाही की। कोतवाली से कुछ दूरी पर स्थित अंडरब्रिज के समीप धनपुरी में पदस्थ इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे लडखड़़ाते कदमों के साथ एक ऑटो चालक के साथ नजर आए। जानकरी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख इंजीनियर भागने लगे। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो इंजीनियर के पास नशे की सामग्री पाई गई। कोतवाली ले जाकर समझाइश देकर इंजीनियर सिद्धार्थ को छोड़ दिया गया।
ऑटो चालक के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। इंजीनियर के पास से मिली नशे की सामग्री पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। क्योंकि पुलिस के पास कई नेताओं के फोन आने शुरु हो गए थे। इस मामले में इंजीनियर सिद्धार्थ सोनी का कहना है कि नगरपालिका से टेंडर प्रक्रिया की थी। देर शाम घर वापस लौटे थे। ट्रेन लेट होने के कारण जिस ऑटो में जा रहे थे वह नशा कर रहा था। कुछ लोग बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। जबकि कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल का कहना है कि नशे में धुत्त इंजीनियर को समझाइस देकर छोड़ दिया गया था। ऑटो चालक पर कार्यवाही की गई है। रही बात मादक पदार्थ मिलने की तो उसकी सत्यता का पता लगाया जाएगा।