घर में अन्न का दाना तक नहीं- दो दिन से पानी पीकर भर रहे थे पेट, सुनकर पसीज गया खाकी का दिल

घर में अन्न का दाना तक नहीं- दो दिन से पानी पीकर भर रहे थे पेट, सुनकर पसीज गया खाकी का दिल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-27 17:48 GMT
घर में अन्न का दाना तक नहीं- दो दिन से पानी पीकर भर रहे थे पेट, सुनकर पसीज गया खाकी का दिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भुल्लू पटेल नाम का एक शख्स गुरुवार रात अंटॉपहिल पुलिस स्टेशन पहुंचा। उसने पुलिस वालों को बताया कि दो दिनों से उसके घर में खाना नही बना और परिवार की दो महिलाओं और चार बच्चों ने कुछ नही खाया है। वे सिर्फ पानी पीकर दिन गुजार रहे हैं। पटेल ने बताया कि वह ड्राइवर के तौर पर काम करता है लेकिन उसका मालिक फिलहाल गांव गया हुआ है और उसके पास पैसे नहीं हैं। 

पटेल ने पुलिस से बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है घर में उसको खाने के लिए भी कुछ नहीं है। पुलिस ने पटेल को थोड़े पैसे और खाना दिया और मिलने के लिए शुक्रवार सुबह बुलाया। शुक्रवार को पटेल अपने परिवार के साथ कोकरी डिपो स्थित बीट क्रमांक 3 में पहुचा। यहाँ मौजूद पुलिस उपनिरीक्षक पाउलबुद्धे समेत दूसरे पुलिसकर्मियों ने बच्चों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने उन्हें थोड़ा सा चावल दिया था जिसमे पानी डालकर उन्होंने पिया है।

परिवार की हालत देखकर पुलिसकर्मियों ने खुद पैसे दिए और आसपास के लोगों से मदद ली और परिवार के लिए एक महीने के लिए राशन खरीदकर दिया। पुलिसवालों ने परिवार को कोरोना से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की भी हिदायत दी। 

 

Tags:    

Similar News