विपक्ष ने कहा- प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी आतंकवाद का समर्थन, बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

विपक्ष ने कहा- प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी आतंकवाद का समर्थन, बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 14:47 GMT
विपक्ष ने कहा- प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी आतंकवाद का समर्थन, बीजेपी ने झाड़ा पल्ला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शहीद हेमंत करकरे को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बवाल बढ़ते जा रहा है। इस मामले में विपक्ष ने सीधे तौर से बीजेपी पर ज्वलंत सवालों की बौछार कर दी है। हालांकि बीजेपी ने इसे प्रज्ञा का व्यक्तिगत मामला बताया, लेकिन एनसीपी ने प्रज्ञा की उम्मीदवारी को आतंकवाद का समर्थन बता बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। मामला तूल पकड़ते ही आईपीएस एसोसिएशन ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने आतंकवाद को समर्थन दिया है। इससे साफ होता है कि भाजपा आतंकवाद से लड़ने का ढोंग कर रही है। मलिक ने आरोप लगाया कि साध्वी भाजपा द्वारा तैयार की गई स्क्रिप्ट पढ़ रहीं हैं। जब हेमंत करकरे जिंदा थे तब भी भाजपा झूठे आरोप लगाती थी और शहीद होने के बाद भी देशद्रोह का आरोप लगा रही है। मलिक ने कहा कि मालेगांव में ईद के एक दिन पहले बम धमाका हुआ था। उसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे इसकी जांच कर रहे थे। जांच में खुलासा हुआ था कि मोटरसाइकल साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर की थी। करकरे ने जांच कर खुलासा किया था कि अभिनव भारत संगठन के जरिए आतंकी कार्रवाई की गई थी। अभिनव भारत के जरिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की हत्या की साजिश रची गई थी। उस समय भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने तत्कालीन सरकार को पत्र लिखकर संगठन पर पाबंदी की मांग की थी। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा जमानत पर छूटीं हैं बरी नहीं हुईं हैं। 

Tags:    

Similar News