अधिकारी समन्वय एवं सहयोग से करें कार्य: सांसद
शहडोल अधिकारी समन्वय एवं सहयोग से करें कार्य: सांसद
डिजिटल डेस्क,शहडोल। विभागीय अधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर केन्द्र एवं राज्य शासन की संचालित जनहितकारी योजनाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर तक पहुंचाने का समन्वित प्रयास करें। साथ ही तय समय-सीमा में निर्माण एवं विकास कार्यों को तत्परता से पूर्ण कराना भी सुनिश्चित करें। विकास यात्रा के समय जिन कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया है व अन्य आवश्यकता वाले कार्यों को शामिल कर उन्हें भी पूर्ण कराने की गति प्रदान करें। उक्त निर्देश जिला विकास समन्वन एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में अध्यक्षता करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने आज व्यक्त किये।
बैठक में विभागवार निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि जिले में आवागमन की सुविधा नागरिकों को सुलभ कराने एवं पीएमजेएसवाई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मिलकर कार्य करें। उन्होंने जैतपुर से खोहरा मार्ग लल्लू सिंह चौराहे से किया एजेंसी अमझोर से गधिया मार्ग आदि को सुधारवाने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। अध्यक्ष नगरपालिका ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व से सोन नदी में बैराज निर्माण कराकर सरफा डैम में पानी उपलब्ध कराना आवश्यक है। जिस पर समिति ने प्रस्ताव बनाकर कार्य को पूर्ण करने की पहल करने का निर्माण लिया गया।