संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की रैली निकलने के पहले रोकने धरना स्थल पहुंचे अधिकारी

बाद में मंजूरी लेकर निकाली रैली संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की रैली निकलने के पहले रोकने धरना स्थल पहुंचे अधिकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-30 09:56 GMT
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की रैली निकलने के पहले रोकने धरना स्थल पहुंचे अधिकारी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। हड़ताली संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा संविदा रैली का आयोजन 29 दिसंबर को जय स्तंभ चौक से गांधी चौक तक किया गया था लेकिन इसके पहले रैली निकालने की अनुमति की बात पर बवाल मच गया। धरना स्थल पर हड़तालियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। जब रैली की तैयारी पूर्ण हो गई तब धरना स्थल पर तहसीलदार रॉबिन जैन एवं थाना प्रभारी कोतवाली संजय जायसवाल ने रैली निकालने से यह कहते हुए मना कर दिया कि संघ के पास रैली निकलने की अनुमति नहीं है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. सुभाष तिवारी ने बताया कि हमने पूर्व में ही संघ द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूचना प्रशासन को दे दी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि संविदा कर्मचारियों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन से आज्ञा लेकर संघ द्वारा रैली का आयोजन किया गया।

Tags:    

Similar News