क्षेत्र के 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का प्रण - गडकरी
क्षेत्र के 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का प्रण - गडकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के बारे में पूछे सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का काम हाथ में लिया है। उन्होंने दावा किया कि अभी तक 33 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने रोजगार को लेकर अपनाए गए कदम की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने विदर्भ क्षेत्र के हर विधायक को कहा है कि वे अपने क्षेत्र में पांच हजार रोजगार देने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय की ग्रामीण क्षेत्र के लिए इतनी अच्छी-अच्छी योजनाएं है। अगर हर सांसद यह तय करता है तो वह क्षेत्र में 10 से 15 हजार लोगों को रोजगार दे सकते है। इसके लिए वित्तीय समेत हर प्रकार की मदद करने के लिए विभाग तैयार है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे सांसदों और विधायकों को योजनाओं की पर्याप्त जानकारी ही नहीं है।
उन्होंने खादी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मंत्रालय की ओर से 13 क्लस्ट र्स मंजूर किए गए है। इनमें से एक क्लस्टर में ढाई हजार महिलाए काम करती है। इनमें काम करने वाली एक-एक महिला को दो-दो सोलर चरखे मिलते है। इसकी कीमत 40,000 से 45,000 रुपये है। जहां कपास होता है, उसी गांव में योजना कार्यान्वित होगी। उन्होंने कहा कि इससे एक योजना में चार हजार लोगों को रोजगार मिल सकता है। इस संबंध में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी से बैठक हुई है। उन्होंने 25 फीसदी सूत केवल सोलर चरखे का लेने के लिए हामी भरी है। अगर यह सूत उनको सप्लाई करते है तो इससे दो लाख महिलाओं को काम मिलेगा। जरुरत है सांसदों द्वारा इसमें रुचि लेने की। ऐसा करते है तो हर सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में 5-10 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकते है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में केवल महिलाओं को और उसमें भी ग्रामीण क्षेत्र को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा विकास के लिए 115 जिले है, उसको ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी। इसके लिए हर संभव वित्तीय मदद भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को शहरी क्षेत्र में कार्यान्वनित करने का बाद में विचार किया जायेगा।