अब प्रैक्टिकल के नंबर में हुई त्रुटि का कर सकेंगे सुधार

जबलपुर अब प्रैक्टिकल के नंबर में हुई त्रुटि का कर सकेंगे सुधार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-27 10:21 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षा नियमित विद्यार्थियों की 13 फरवरी से प्रारंभ हुई हैं। इसमें स्कूलों के स्तर पर ऑनलाइन आतंरिक मूल्यांकन के अंक भेजे जा रहे हैं जिसमें काफी खामियाँ हैं। माशिमं ने इसमें सुधार के लिए स्कूलों को एक आखिरी मौका दिया है। जिसमें 10 मार्च तक प्राचार्य लागिन आइडी का उपयोग कर त्रुटि सुधार कर सकते हैं। बोर्ड कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएँ 13 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गईं। स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएँ 1 मार्च से 30 मार्च के बीच होंगी। मंडल ने इस बार ऑनलाइन अंक दर्ज कर स्कूलों से माँगे थे। कई स्कूलों ने प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरकर ऑनलाइन भेजे जिसमें कई गड़बड़ी बोर्ड को मिली हैं। विभाग ने एक बार अंतिम मौका स्कूल प्राचार्यों को दिया है कि खामियों को दुरुस्त कर लें। विभाग ने साफ किया है इसके बाद किसी तरह का संशोधन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News