Panna News: ओव्हरलोड ऑटो व ई-रिक्शा के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, नो पार्किंग में बसें खडे करने वालों पर भी हुआ चालान
- ओव्हरलोड ऑटो व ई-रिक्शा के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
- नो पार्किंग में बसें खडे करने वालों पर भी हुआ चालान
Panna News: नियम विरूद्ध तरीके से क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर फर्राटे से ऑटो व ई-रिक्शा दौडाने वालों व शहर में यहां-वहां नो पार्किग में स्थाई रूप से वाहन खडे करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार के द्वारा कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी यातायात नीलम लक्षकार द्वारा बिना परमिट, बिना बीमा, बिना फिटनेस एवं क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाले 10 ऑटो, ई-रिक्शा चालकों पर कार्यवाही की जाकर २० हजार रूपए समन शुक्ल् राशि वसूल की गई तथा बीटीआई तिराहा पर नो पार्किंग में खडी होने वाली बसों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघनर करने वाले २६ वाहन चालकों पर कार्यवाही कर ७९०० रूपए समन शुल्क वसूल किये गये। सभी ऑटो, ई-रिक्शा चालकों को हिदायत दी गयी कि वाहन चलाते यातायात नियमों का पालन करें साथ ही वाहन के सम्पूर्ण दस्तावेज जैसे फिटनेस, बीमा, परमिट, ड्रायविंग लाईसेंस सहित अन्य सभी जरुरी दस्तावेज सही हालत में अपने साथ रखें।