अब 14 जून तक मुफ्त मिलेगी शिव भोजन थाली, 48 लाख जरूरतमंद उठा चुके हैं लाभ
अब 14 जून तक मुफ्त मिलेगी शिव भोजन थाली, 48 लाख जरूरतमंद उठा चुके हैं लाभ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में गरीब और जरूरमंद व्यक्ति मुफ्त में शिव भोजन थाली का लाभ अब 14 जून तक ले सकेंगे। राज्य सरकार ने मुफ्त में शिवभोजन थाली वितरित करने की अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दी है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से यह जानकारी दी गई। राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार शिवभोजन थाली वितरण के प्रतिदिन के लक्ष्य में डेढ़ गुना वृद्धि की गई है।राज्य मेंप्रदेश में बीते 15 अप्रैल शिवभोजन थाली मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत 20 मई तक राज्य में 48 लाख 44 हजार 709 नागरिकों ने मुफ्त थाली का लाभ लिया है।इससे पहले राज्य में कोरोना महामारी की श्रृंखला को तोड़ने के लिए लागू संचारबंदी के दौरान ब्रेक द चेन प्रक्रिया के तहत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने समाज के विभिन्न समूहों के लिए मदद के पैकेज की घोषणा की थी। शिवभोजन थालीको 15 अप्रैल से एक महीने के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। अब सरकार ने शिवभोजन थालीमुफ्त में 14 जून तक देने का फैसला किया है।
4 करोड़ शिवभोजन थाली वितरित
राज्य में शिवभोजन थाली योजना के तहत अब तक 4 करोड़ 27 लाख 81 हजार 306 थाली वितरित की गई है। राज्य में शिवभोजन के लिए कुल 950 केंद्र शुरू हैं।