आरटीई में अब 16 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन

वर्धा आरटीई में अब 16 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-07 13:33 GMT
आरटीई में अब 16 फरवरी तक किए जा सकेंगे आवेदन

डिजिटल डेस्क, वर्धा। गरीब व जरूरतमंद बच्चों  को बेहतर शिक्षा मिल सके। इसलिए अंग्रेजी माध्यम की स्कूलों में 25 फीसदी सीटे आरक्षित की जाती हैं। इसके अंतर्गत प्रवेश लेने क प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इसके तहत पहले अभिभावकों को 12 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय दिया गया था। लेकिन किसी तकनीकी कारणों के कारण अनिवार्य शिक्षा कानून आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की तारीख 16 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आरटीई 25 प्रतिशत अंतर्गत होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए पालक वर्ग प्रतीक्षा में थे। इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 फरवरी तक आनलाइन आवेदन करने  की सूचना दी गई है। आरटीई पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया के संदर्भ में पोर्टल पर सूचना भी पालकों को दी जा रही है। बालकों को नि:शुल्क व सख्ती का शिक्षा का अधिकार अधिनयम 2009 धारा 12 (1) (सी) अनुसार निजी बिना अनुदान स्कूल में प्रवेश स्तर पर 25 प्रतिशत जगह वंचित व दुर्बल घटकों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखने का नियम है। जिसके अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए आरटीई 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया की संभावित टाइम टेबल जारी किया कगया। लेकिन अचानक तकनीकी कारणों से प्रवेश आवेदन को आगे बढ़ाया गया हैं। इसलिए अब पालक बुधवार 16 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगें। वहीं प्रवेश संदर्भ में आगे की सूचना इस पोर्टल पर समय-समय पर दी जाएगी। 

जानकारी के अनुसार स्कूलों के लिए पंजीयन प्रक्रिया देरी से शुरू होने की वजह से तिथि को आगे बढ़ाया गया हैं। पहले स्कूलों को दिसंबर 2021 में पंजीयन कराना था। लेकिन बाद में प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। इस प्रक्रिया को दोबारा 27 जनवरी से शुरू किया गया हैं। स्कूलों को 12 फरवरी तक पंजीयन कराने का समय दिया गया हैं। इसके बाद बच्चों के दाखिले के लिए पालकों को आनलाइन आवेदन करने को कहा गया हैं। अभिभावक अब 16 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वही सितंबर माह के अंत तक  प्रवेश की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करनी हैं।

Tags:    

Similar News