शस्त्रों का मूवमेंट ऑर्डर नहीं, पुलिस कर्मियों काे विमानतल से लौटाया
शस्त्रों का मूवमेंट ऑर्डर नहीं, पुलिस कर्मियों काे विमानतल से लौटाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय विमानतल जा रहे हरियाणा के पांच पुलिसकर्मियों को विमानतल से वापस लौटा दिया गया। विमानतल से वापस लौटाने का कारण उनके पास सरकारी शस्त्रों के लिए आवश्यक दस्तावेज न होना है। पूछताछ के बाद शस्त्र उन्हें वापस लौटाए जाने की जानकारी है।
दूसरे विमान से भेजा जाएगा
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को 5 पुलिसकर्मी गो-एयर के विमान क्र.-2520 से नागपुर से दिल्ली जाने वाले थे। पुलिसकर्मियों के पास उनके हथियार थे, लेकिन उन हथियारों को ले जाने के लिए आवश्यक मूवमेंट ऑर्डर नहीं थे, इसलिए उनको विमानतल से वापस लौटा दिया गया। कोई भी सरकारी कर्मचारी जब हवाई यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र लेकर यात्रा करता है, तो उसे अपने संबंधित विभाग से मूवमेंट ऑर्डर लाना पड़ता है, जिसमें अस्त्र-शस्त्र के प्रकार से लेकर नंबर और संध्या आदि सभी लिखे रहते हैं, लेकिन इन पुलिसकर्मियों के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं था। अब इन पुलिसकर्मियों को सोमवार को किसी विमान से भेजा जाएगा।
विदर्भ के सिंचाई प्रोजेक्ट में काफी बैकलाग
जनमंच के नरेश क्षीरसागर ने विदर्भ के सिंचाई प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो, इसलिए पर्याप्त निधि देने की मांग राज्य सरकार से की है। उन्होंने कहा कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार ने केवल 1236 करोड़ रुपए दिए हैं। विदर्भ में सिंचाई प्रोजेक्ट में काफी बैकलाग है आैर इसी तरह निधि मिली तो सिंचाई प्रोजेक्ट 40 साल में भी पूरे नहीं हो सकेंगे। प्रोजेक्ट पूरे नहीं होने का एक कारण किसानों का विरोध व पुनर्वास के लंबित काम भी है। विलंब के कारण प्रोजेक्ट की कीमत हर दिन बढ़ रही है।