वानखेडे पर लगे कथित आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की विजिलेंस टीम आ रही है मुंबई

विभागीय जांच वानखेडे पर लगे कथित आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की विजिलेंस टीम आ रही है मुंबई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-25 16:17 GMT
वानखेडे पर लगे कथित आरोपों की जांच के लिए एनसीबी की विजिलेंस टीम आ रही है मुंबई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई क्रूज ड्रग मामले के दो पंचों में एक प्रभाकर सैल द्वारा कथित पैसे के लेनदेन के बारे में लगाए गए आरोपों के मद्देनजर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रबंध निदेशक ने मुंबई एनसीबी क्षेत्रीय अधिकारी समीर वानखेडे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। इसके लिए दिल्ली से एनसीबी अधिकारियों की तीन सदस्यीय विजिलेंस टीम मंगलवार को मुंबई पहुंच रही है। जानकारी के मुताबिक समीर वानखेडे के खिलाफ जांच करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम में एनसीबी के उपनिदेशक ज्ञानेश्वर के साथ निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। यहां मीडिया के समीर वानखेडे को पद से हटाने को लेकर पूछे सवालों के जवाब में एनसीबी के उपनिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि स्वतंत्र गवाह के हलफनामें के माध्यम से सोशल मीडिया पर कुछ तथ्य प्रसारित किए गए है। इसे संज्ञान में लेते हुए डीजी एनसीबी ने विजिलेंस को जांच के आदेश दिए है। सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Tags:    

Similar News