बड़े काम की है एप्लिकेशन, जानिए- मुंबई के लिए क्यों है खास
Postman App launched बड़े काम की है एप्लिकेशन, जानिए- मुंबई के लिए क्यों है खास
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-17 09:20 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय मेल दिवस के मौके पर डाक विभाग ने एंड्रॉइड मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की। जिसका नाम है "नो योर पोस्टमैन", इससे यूजर्स अपने इलाके का पिन कोड और डाकघर का नाम खोज सरते हैं, साथ ही अपने इलाके के पोस्टमैन की जानकारी जुटा सकते हैं। 16 अक्टूबर से पोस्टल रीजन की इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस ऐप के माध्यम से लोग अपने इलाके के पोस्टमैन की जानकारी जुटा सकते हैं, इससे उन्हें आसानी होगी।मुंबई में 86 हजार से अधिक इलाके और उपनगर डेटाबेस हैं। जो बहुत बड़ा क्षेत्र होता है। जिसके डेटाबेस को सभी इलाकों से जोड़ने में समय लगेगा, लेकिन नो योर पोस्टमैन एप्लिकेशन से डाकिया, उसका नाम, फोन नंबर, फोटो और डाकघर की जानकारी ली जा सकेगी।