मुनगंटीवार की सफाई - बयान का गलत मतलब निकाला
मुनगंटीवार की सफाई - बयान का गलत मतलब निकाला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। शिवसेना को फंसाने की बात स्वीकारने और दोबारा साथ आने का उनका बयान पार्टी नेताओं को भी ज्यादा नहीं भाया। इसके बाद मुनगंटीवार ने शुक्रवार को सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का गलत मतलब निकाला गया। मुनगंटीवार ने अपनी सफाई में कहा है कि शिवसेना के साथ हमारी सालों पुराना गठबंधन था। बजट पर चर्चा के दौरान मैंने कहा था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को शिवसेना को फंसाना नहीं चाहिए। जिस शिवसेना की वजह से राकांपा को उपमुख्यमंत्री पद मिला उसी शिवसेना द्वारा जनता को दिए गए आश्वासन पूरे करने के लिए भी बजट में जरूरी प्रावधान नहीं किए गए। एक तरह से राकांपा ने शिवसेना को फंसाया। इसी दौरान राकांपा के एक सदस्य ने कहा कि भाजपा ने गलती की इसलिए शिवसेना हमारे पास आई। इसका जवाब मैंने हंसी मजाक में दिया लेकिन इसको तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।
सफाई में मुनगंटीवार ने कहा कि कई सालों से साथ रही पार्टी के साथ धोखा की हमारी मानसिकता नहीं है। अकाली दल जैसी मित्र पार्टी से हमारा 40 साल पुराना गठबंधन है। शिवसेना के साथ भी हमारी 30 साल तक दोस्ती रही। मित्र दलों को फंसाने का काम हमने कभी नहीं किया आगे भी नहीं करेंगे। मेरे बयान का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। मुनगंटीवार ने कहा कि युति को लेकर लोकसभा चुनावों से पहले दोनों पार्टियों के सर्वोच्च नेताओं के बीच जो बातचीत हुई थी उसमें भाजपा की ओर से शिवसेना से किसी तरह का वादा नहीं किया गया था। इसलिए फंसाने का सवाल ही नहीं पैदा होता। सदन में भाषण के दौरान कई बार एक दूसरे पर कटाक्ष करते हुए अतिश्योक्तिपूर्ण बातें कही जातीं हैं। लेकिन मेरे बयान का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।