15 दिन पहले राजस्व वसूली पर परिवहन मंत्री ने दी विभागीय अमले को बधाई

मध्य प्रदेश 15 दिन पहले राजस्व वसूली पर परिवहन मंत्री ने दी विभागीय अमले को बधाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-21 16:19 GMT
15 दिन पहले राजस्व वसूली पर परिवहन मंत्री ने दी विभागीय अमले को बधाई
हाईलाइट
  • उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन जिलों होंगे पुरस्कृत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वित्तीय वर्ष 2022-23 के समाप्त होने के 15 दिन पहले राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने पर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है। साथ ही परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) अरविंद कुमार सक्सेना की सतत निगरानी एवं मूल्यांकन के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की है। मंत्री राजपूत ने कहा कि यह विभागीय अमले की मेहनत और लगन का नतीजा है कि इस बार परिवहन विभाग ने इस बार रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों, चेक पोस्टो प्रभारियों एवं सुरक्षा स्कॉड के माध्यम से सामूहिक चैकिंग का कार्य किया गया, जिसके फलस्वरूप समय से पूर्व राजस्व संग्रहण करने में विभाग सफल रहा। परिवहन मंत्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 3800 करोड़ रूपये अर्जित करने का लक्ष्य परिवहन विभाग को दिया था, जिसे विभाग ने अमले की सक्रियता से 21 मार्च 2023 तक 3876.164 का राजस्व विभाग ने प्राप्त कर लिया है। मंत्री राजपूत ने उम्मीद जताई है कि 31 मार्च तक लगभग 150 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व संग्रहण प्राप्त करने में विभाग सफल रहेगा। 

अधिक लक्ष्य वसूली जिलों को करेंगे पुरस्कृकत:

प्रदेश के तीन महानगर इन्दौर और ग्वालियर में लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली करने पर विभाग के अमले को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जायेगा। इस नवाचार से आने वाले वित्तीय वर्ष में राजस्व संग्रहण में अन्य जिलों के परिवहन अमले में राजस्व वसूली को लेकर प्रतिस्पर्धा के साथ उत्साह में बढोत्तरी होगी, जिसका लाभ विभाग को प्राप्त होगा।

Tags:    

Similar News