पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह की बदनावर विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता

मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह की बदनावर विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-27 13:20 GMT
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह की बदनावर विधानसभा में आयोजित पत्रकार वार्ता

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने मुझे ऐसी सीटों की जिम्मेदारी दी है जहां हमें ध्यान अधिक देने की आवश्यकता है, हालांकि बदनावर की सीट पर हम अच्छे मतों से जीते थे परंतु वहां के जनप्रतिनिधि ने जनमत को धोखा देते हुए भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली, हमें हर विधानसभा क्षेत्र में मंडलम सेक्टर तक अपने संगठन को मजबूत करना है एवं बूथों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके साथ ही जहां जहां हमारे कार्यकर्ताओं पर ज्यादती हो रही है वहां के कार्यकर्ताओं की लड़ाई लड़ने की व्यवस्था भी करनी है, भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार के मामलों को हर जगह हम कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उजागर करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले दो दशकों में कोई उल्लेखनीय कार्य नहीं किया परंतु फिर भी प्रधानमंत्री जी के सामने शिवराज चौहान जी कहते हैं कि किसानों की आय उन्होंने दोगुनी से ज्यादा कर दी है, मैं किसानों से पूछना चाहता हूं कि खाद, बिजली, पेस्टिसाइड इन सब की कीमत बढ़ गई लेकिन फसल का मुआवजा बीमा कुछ भी नहीं मिला, भाजपा केवल निजी कंपनियों को हजारों करोड़ का लाभ पहुंचाना चाहती है किसानों की कोई चिंता नहीं।

भाजपा ने 2003, 08,13 और 18 में लुभावने वादे किए लेकिन कौन सी घोषणा पूरी हुई यह खोज का विषय है। चुनावी वर्ष में लाड़ली बहना योजना शुरू कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की सरकार हिमाचल में 1500 रुपए देने की योजना प्रारंभ कर चुकी है तथा कर्नाटक में ₹2000 की राशि देने का आश्वासन हमने दिया है। शिक्षित बेरोजगारों को हमने अपनी सरकार में भत्ता दिया था जो कि भाजपा ने बंद किया, अब 6 माह पहले फिर भत्ता चालू करके युवाओं को छलना चाहते हैं। 

एनसीआरबी के अनुसार महिला अत्याचार में मध्यप्रदेश नंबर एक पर, धार में एक दलित लड़की ने तीन बार FIR करवाई, आरोपी पर कोई मुकदमा नहीं लेकिन दलित लड़की की गोली मारकर के खुलेआम हत्या कर दी गई, यह निकम्मा प्रशासन भाजपा की देन है। भाजपा शासन में महिला कुश्ती के पहलवान जिन्हें प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया वे धरने पर बैठी हैं लेकिन आरोपी पर इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है क्योंकि आरोपी बृजभूषण सिंह भाजपा के सांसद हैं। 

मध्यप्रदेश में हमने पंचायती राज लागू किया जो कि भाजपा ने समाप्त कर दिया, आज तमाम पंचायत प्रतिनिधि कांग्रेस के समय के अधिकार वापस चाहते हैं। बाबा साहब अंबेडकर ने आदिवासी संरक्षण के लिए व्यवस्था की, जमीन के पट्टे कांग्रेस ने दिए, फॉरेस्ट राइट एक्ट 2005 में कांग्रेस ने लागू किया लेकिन भाजपा ने पट्टे कैंसिल कर दिए, तब कांग्रेस ने ही रिव्यू की मांग कर 3 लाख आदिवासियों को राहत दी। 

एससी एसटी बैकलॉग के 1 लाख से ज्यादा पद खाली है, 98 में हमने Pesa Act लागू किया परंतु भाजपा ने पेसा कोऑर्डिनेटर के रूप में अयोग्य लोगों को नियुक्त किया, जाहिर है यह दलित आदिवासी विरोधी सरकार है। अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है बड़वानी में जिनके दोनों हाथ कटे ऐसे एक व्यक्ति पर पत्थरबाजी का आरोप भाजपा ने लगाया।

जब जब कांग्रेस पार्टी आती है तो बिजली के बिल कम होते हैं जब जब भाजपा आती है तो बिजली के बिल बढ़ जाते हैं, हमने एक रुपए में एक यूनिट बिजली दी, बिजली के बिल लोगों के कम किए, किसानों के बिजली के बिल आधे किए, अपनी सरकार में किसानों को मुफ्त बिजली दी लेकिन भाजपा के राज में बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैं। ऐसे समय में परिवर्तन की एक लहर मध्य प्रदेश में चल चुकी है जिसके आधार पर हम जनता के बीच जाएंगे। 

Tags:    

Similar News