प्रदेश में कोई भी भूखा प्यासा एवं बगैर घर का नहीं रहेगा - गोविंद सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश प्रदेश में कोई भी भूखा प्यासा एवं बगैर घर का नहीं रहेगा - गोविंद सिंह राजपूत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-07 06:11 GMT
प्रदेश में कोई भी भूखा प्यासा एवं बगैर घर का नहीं रहेगा - गोविंद सिंह राजपूत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोमवार को सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टीलाबुजुर्ग, करैयाहजारी, हरवंशपुरा, मानकचौक, पीपरा पहुंची विकास यात्रा में जहां प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करते हुये क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड वितरित किये। इस अवसर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा, प्यासा एवं बगैर घर का नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनेक लोक हितकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निवासियों के लिए हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए नल जल योजना केंद्र सरकार ने प्रारंभ की है और आने वाले 2024 तक हमारी माताएं बहनों को घर के बाहर पानी लेने नहीं जाना होगा उनको घर पर ही शुद्ध टोटी के माध्यम से पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा समस्त पात्र व्यक्तियों के लिए निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को मकान उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

बेटियों के साथ अब बहनें भी बनेगी आर्थिक रूप से सशक्त:

मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में बेटियों के सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए जहां लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित हो रही है तो वहीं अब हमारी बहनों के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना संचालित की जाएगी जिसमें प्रतिमाह 1 हजार रूपये बहनों के खातों में पहुंचेगे। इस प्रकार वर्ष में 12 हजार रूपये बहनों के खातों में भाजपा की सरकार पहुंचायेगी। गरीब, निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की प्रत्येक बहन को योजना का लाभ मिलेगा।

कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित न रहे:

मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारा संकल्प है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे, सभी पात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हम प्रगतिशील और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण कर रहे हैं। सभी गरीबों के सर पर पक्का छत, आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज, सौभाग्य योजना के तहत लाइट, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को आवास पट्टे, कठिन समय में आर्थिक सहायता के लिए संबल योजना जैसे अनेक योजनाएं प्रभावी ढंग से धरातल पर संचालित हो रही है। मंत्री राजपूत ने आग्रह कर कहा कि अगर कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित रहा है तो उसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों को दी जाए ताकि उन्हें शीघ्र योजना से लाभान्वित किया जा सके। 

सुरखी में के हर गांव में शहरों जैसी मिल रहीं सुविधायें:

मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास कार्य किये जा रहे है। हर गांव में पक्की सड़क, अस्पताल, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधायें तो है हीं, इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पाईप लाईन से पानी पहुंचाया जा रहा है। हर घर के सामने टोंटी लगाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है। शहरों जैसी सुविधा हमारे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचाई जा रही है। क्षेत्र में हर व्यक्ति के लिये शासकीय योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा चुका है। हर व्यक्ति शासन की योजनाओं से जुड़कर निःशुल्क खाद्यान, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास जैसी कई योजनाओं से कहीं ना कहीं पात्रता के आधार पर जोड़ा गया है। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नए मतदाताओं का स्वागत किया ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमल पटेल, राकेश दुबे, भगवत शरण सिंह राजपूत, अनिल पीपरा, तेज सिंह, रतन आदिवासी, देवेंद्र सिंह, रामकुमार यादव, धर्मेंद्र आदिवासी, चंद्र सिंह ठाकुर, राहुल, रामप्रसाद ठाकुर, जय रामनारायण यादव, बालकृष्ण यादव, छोटू यादव, भगवानदास, संदीप चौरसिया, जग्गू सिंग सहित शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News