मप्र मानव अधिकार आयोग ने मुंडरई गांव की घटना को लिया संज्ञान

श्वानों के हमले से मौत:एसपी और सीएमएचओ से मांगी रिपोर्ट मप्र मानव अधिकार आयोग ने मुंडरई गांव की घटना को लिया संज्ञान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-02 13:38 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सिवनी। कान्हींवाड़ा के मुंडरई गांव में 29 अप्रैल को श्वानों के हमले से अधेड़ महिला की हुई मौत के मामले को मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी और सदस्य राजीव कुमार टंडन ने एसपी एवं सीएमएचओ से घटना के संबंध में पूरा प्रतिवेदन मांगा है। ज्ञात हो कि शनिवार को मुंडरई निवासी केसरबाई हनवत घर से खेत जा रही थी। इस बीच आवारा श्वानों ने उस पर हमला कर दिया था जहां केसरबाई की मौत हो गई थी।

अभी भी दहशत बरकरार

आवारा श्वानों के हमले से अधेड़ महिला की हुई मौत की घटना के बाद मुंडरई और आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण पंचायत से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक पंचायत ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थिति यह है कि गांव के लोग रात में बाहर नहीं निकल रहे तो वहीं किसान खेत जाने में कतरा रहे हैं। लोग समूह में होकर बाहर जा रहे हैं। गांव केआसपास श्वानों का समूह घूम रहा है।
 

Tags:    

Similar News