सांसद चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र

गुहार सांसद चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-05 16:15 GMT
सांसद चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह को लिखा पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर हस्तक्षेप की गुहार लगाई है। उन्होंने मंत्री से यह भी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि राजनीतिक मतभेदों का राजनीतिक प्रतिशोध के साधन के रूप में दुरुपयोग न किया जाए।सांसद चतुर्वेदी ने पार्टी की महिला विंग की प्रमुख रोशनी शिंदे पर हुए कथित हमले का हवाला देते हुए पत्र में लिखा है कि रोशनी शिंदे छह महीने की गर्भवती है और इस घटना का उस पर गंभीर आघात पहुंचा है। बावजूद इसके इस मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है। यहीं नहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके उसकी गरिमा और गोपनीयता की अवहेलना की जा रही है।
चतुर्वेदी ने कहा कि रोशनी के साथ घटित घटना का यह ताजा उदाहरण है, लेकिन इसके अलावा राज्य में महिलाओं के खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल, शिवसेना के कई सदस्यों की सुरक्षा में कटौती करने के साथ हाल में सांसद संजय राऊत को जान से मारने की धमकी मिलना, इस बात को इंगित करता है कि राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी और राजनीतिक स्वतंत्रता के अधिकार पर अंकुश लगाया जा रहा है। राज्य में हो रही इस तरह की घटनाओं के बावजूद राज्य के गृह मंत्री न केवल पद पर बने हुए है बल्कि इन घटनाओं को अंकुश लगाने के प्रयास भी नहीं कर रहे है। 
 

Tags:    

Similar News