मुंबई में इस साल हुई 20 फीसदी ज्यादा बारिश, जमकर बरसे मेघा
मुंबई में इस साल हुई 20 फीसदी ज्यादा बारिश, जमकर बरसे मेघा
Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-20 15:05 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले साल के मुकाबले इस साल महानगर और आसपास के इलाकों पर मानसून अधिक मेहरबान रहा। 2017 की तुलना में इस साल अभी तक 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है। मुंबई महानगरपालिका के अनुसार बीते 19 जुलाई तक मुंबई उपनगर में 74.69 प्रतिशत और मुंबई शहर में 66.29 प्रतिशत बरसात हुई है। मुंबई में जुलाई व अगस्त माह के दौरान सबसे ज्यादा बारिश होती है। 2007 में जुलाई-अगस्त में 46 फीसदी बारिश हुई थी। 2008 में यह आकड़ा 78 फीसदी रहा था। महानगर को जलापूर्ति करने वाले तालाब तुलसी और विहार इलाके में भी अच्छी बरसात हुई है। 19 जुलाई 2018 तक तुलसी में 2364 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि विहार तलाब क्षेत्र में 2776 मिमी बारिश हुई है।